पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदान में कहीं बारिश, कहीं भीषण गर्मी

0

यूं तो मई के महीने में देशभर में भीषण गर्मी पड़ती है, लेकिन इस बार मौसम का अलग मिजाज नजर आ रहा है। ताजा खबर यह है कि पहाड़ों पर एक बार फिर बर्फबारी हुई है। वहीं दिल्ली-एनसीआर समेत मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में बेमौसम बारिश का दौर जारी है। यहां पढ़िए वेदर रिपोर्ट और देखिए बर्फबारी के वीडियोमौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में बेमौसम बारिश का सिलसिला थम गया है। हालांकि दिल्ली-एनसीआर के साथ ही मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश का दौर जारी है। अगले दो दिनों के दौरान महाराष्ट्र के दक्षिणी हिस्सों और दक्षिण छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

इन राज्यों में बढ़ने लगा तापमान

वहीं स्कायमेट वेदर के मुताबिक, अधिकांश राज्यों में अभी भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। गुजरात के कई हिस्सों के साथ-साथ दक्षिण राजस्थान के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया गया है। मध्य प्रदेश में भी गर्मी ने असर दिखना शुरू कर दिया है।पाकिस्तान के मध्य भागों और बलूचिस्तान से शुष्क और गर्म उत्तर-पश्चिमी हवाएं देश के मध्य भागों में चलेंगी, जिससे तापमान में वृद्धि होगी। राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर और बूंदी और गुजरात के सुरेंद्रनगर जैसी जगहों पर पारा पहले ही 40 डिग्री छू चुका है। अगले 2 से 3 दिनों में चुरू, बीकानेर, श्री गंगानगर, हनुमानगढ़ और गुजरात के कई जिलों में अधिकतम पारा 40 डिग्री के पार जाएगा। लेकिन हमें इन राज्यों में कम से कम अगले 4 से 5 दिनों तक लू चलने की उम्मीद नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here