डार्क मोड के 5 फायदे: जान लें वरना उठाएंगे भारी नुकसान

0

ज्यादातर स्मार्टफोन में डार्क मोड दिया जाता है। लेकिन डार्क मोड का इस्तेमाल काफी कम लोग करते हैं। इसकी वजह यह है कि ज्यादातर लोगों को मालूम ही नहीं होता है कि आखिर डार्क मोड के फायदे क्या हैं? जिन लोगों को शिकायत रहती है कि उन्हें आजकल नींद कम आ रही है, साथ ही लोगों को चश्मा लगाना पड़ रहा है। ऐसे सभी लोगों को डार्क मोड का इस्तेमाल करना चाहिए। आइए जान लेते हैं डार्क मोड के फायदे..

आंखों का स्ट्रेस
डार्क मोड बैकग्राउंड को ब्लैक कर देता है। इसमें ब्लैक बैकग्राउंड में व्हाइट कैरेक्टर दिखते हैं। इससे आंखों पर कम जोर पड़ता है। साथ ही आसपास के क्रॉन्ट्रॉस्ट को कम कर देता है, जिससे यूजर्स को फोन इस्तेमाल करते वक्त आंखों पर कम जोर पड़ता है। यूजर्स को कम रोशनी में डार्क मोड इस्तेमाल की सलाह दी जाती है।

बैटरी की बचत
डार्क मोड के ऑन करने पर फोन में बैटरी की कम खर्च होती है। दरअसल डार्क मोड में ब्लैक और डार्क कलर में इंडिविजुअल पिक्सल को ऑफ कर दिया जाता है, जिससे बिजली की कम खपत होती है।

पढ़ने में आसानी
डार्क मोड में टेक्स्ट को पढ़ने में आसानी होती है। अगर आप रात में मोबाइल फोन या टैबलेट पर कोई किताब पढ़ते हैं, तो आपको डार्क मोड ऑन कर लेना चाहिए। इसमें स्क्रीन पर कम ग्लेयर होता है, जिससे स्क्रीन पर पढ़ने में आसानी होती है।

कंटेंट की विजिबिल्टी
डार्क मोड में कम ब्राइट लाइट वाले टेक्स्ट आसानी से दिख जाते हैं, जिससे यूजर्स को कुछ भी पढ़नें आसानी हो जाती है। यह स्पेसिफिक टाइप के कंटेंट अलग तरह से दिखते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here