घर में चल रही थी शादी की तैयारी, परीक्षा देने गई युवती हुई गायब

0

घर में शादी की खुशियों के साथ ही नाते-रिश्तेदारों को आमंत्रण पत्र भी बांटे जा रहे हैं। क्योंकि, 20 मई को उनकी लाड़ली की शादी जो है। लेकिन स्वजनों को अहसास भी नहीं होगा कि 13 मई को पीजी कालेज में पेपर देने आई उनकी लाड़ली अचानक गायब हो जाएगी। गुना में महाविद्यालय में एक अन्य युवती द्वारा दिए गए बुर्का को पहनकर लाड़ली आटो में बैठकर चली गई।

लड़का मुझे पसंद नहीं है

इतना ही नहीं, ममेरी बहन को संदेश भी छोड़ा कि जिस लड़के से शादी हो रही है, वह मुझे पसंद नहीं है। इधर, चाचा की शिकायत पर कैंट थाना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार धरनावदा थानाक्षेत्र की रहने वाली 22 वर्षीय युवती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एमए की पढ़ाई कर रही है। शनिवार को उसका पेपर था, तो अपने चाचा के साथ सुबह 11 बजे पेपर देने पीजी कालेज पहुंची।

भतीजी को कालेज उतारकर कार्ड बांटने गए थे चाचा

चाचा अपनी भतीजी को कालेज में उतारकर शादी के कार्ड बांटने शाढ़ौरा चले गए। लेकिन जब दोपहर दो बजे वापस कालेज पहुंचे, तो भतीजी गायब मिली। पुलिस के अनुसार युवती ने अपनी ममेरी बहन को मैसेज किया कि जिस लड़के से उसकी शादी हो रही है, वह उसे पसंद नहीं है इसलिए वह घर छोड़कर जा रही है। कैंट थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि कालेज से गायब युवती की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here