बेटी का बचाव करने आई मां पर पड़ोसी युवक ने चलाया कत्ता वारासिवनी वार्ड नंबर 1 की घटना

0

वारासिवनी के वार्ड नंबर 1 में एक महिला को उसके पड़ोस में रहने वाले युवक ने प्राणघातक हमला करते हुए सिर में कत्ता से मारकर घायल कर दिया। 15 मई को सुबह 6:00 बजे करीब यह घटना उससे हुई जब यह युवक इस महिला की लड़की से छेड़छाड़ कर रहा था घायल महिला ऋषिकांता पति साहेब लाल धुवारे 50 वर्ष को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषिकांता किरनापुर क्षेत्र की रहने वाली है जिसकी दो बेटी है दोनों बेटी की शादी हो चुकी है बड़ी बेटी भाग्यश्री अपने पति और बच्चों के साथ वारासिवनी में वार्ड नंबर 1 रहती है और सिलाई करती है जिसका पति शादी में पगड़ी बांधने का काम के अलावा मजदूरी करता है। पिछले 2 साल से ऋषिकान्ता अपनी बेटी भाग्यश्री के परिवार के साथ वारासिवनी में रहती है और मजदूरी करती है। भाग्यश्री के घर के सामने ही रितिक शर्मा रहता है। बताया गया है कि 15 मई को सुबह 6:30 बजे करें भाग्यश्री चूल्हा जलाने के लिए बाड़ी से लकड़ी लाने गई थी परिवार के लोग घर में सो रहे थे तभी रितिक शर्मा ने भाग्यश्री को बाड़ी में अकेले देखा और पीछे से आकर उसने भाग्यश्री को दबोच लिया और गिरा कर उसके साथ जबरदस्ती करने लगा था और उसके हाथ गले को नाखून खरोच डाला। भाग्यश्री के चिल्लाने पर उसकी मां ऋषि कांता उठी और बाड़ी में गई और उसने रितिक शर्मा से अपनी बेटी भाग्यश्री को छुड़ाई तभी रितिक शर्मा ने ऋषिकांता पर प्राणघातक हमला करते हुए अपने साथ में लाएं आम काटने का कत्ता से ऋषिकांता के सिर में वार कर दिया और फरार हो गया। रितिक शर्मा द्वारा किए गए कत्ता के वार से घायल ऋषि कांता को वारासिवनी के शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां से उसे बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया है।

बचाव करने आई मां के सिर पर पड़ोस के लड़के ने कत्ता से वार किया- भाग्यश्री

भाग्यश्री ने पद्मेश न्यूज़ को बताई की वह सिलाई करती है घायल उसकी मां है। सुबह बाड़ी में काम कर रही थी तभी सामने रहने वाला लड़का पीछे से आया और उसे दबोच लिया और गिरा कर उसके साथ जबरदस्ती करने लगा था चिल्लाने पर बचाव करने उसकी मां आई तभी लड़के ने आम काटने का फरसा से उसके मां के सिर में वार कर दिया। घटना सुबह 6:30 बजे करीब की है। लड़का रितिक शर्मा है जो घर के सामने ही रहता है ।

टीआई ने नहीं उठाया फोन

इस संबंध में रात्रि 8. 25 बजे जब वारासिवनी टीआई शंकरसिह चौहान से इस घटना के संबंध में जानकारी लेने फोन किया गया तो उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझे। दो तीन बार कॉल करने के बावजूद भी उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here