डेनमार्क में रहस्यमय तरंगों से हिली धरती! साइंटिस्ट सोच-सोच कर हैं परेशान

0

डेनमार्क के बोर्नहोम द्वीप पर हल्के झटके रिकॉर्ड किए गए हैं। कई हल्के झटकों ने वैज्ञानिकों को हैरान कर दिया है। उनका कहना है कि यह झटके ‘अज्ञात स्रोत से ध्वनि दबाव तरंगों’ के कारण लगे थे। किसी वस्तु या स्रोत के कंपन से हवा, पानी या ठोस चीजों में भी कंपन फैले तो वह ध्वनि दबाव तरंग कहलाती हैं। शनिवार को पहले झटके महसूस किए गए थे। फिर सीस्मोलॉजिस्टों ने कहा कि संभवतः यह पोलैंड में 140 किमी दक्षिण में नियंत्रित तरीके से किए जाने वाले विस्फोटों से हुआ होगा। सोमवार को डेनमार्क और ग्रीनलैंड के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (Geus) ने कहा कि यह झटके भूकंप के कारण नहीं बने हैं, बल्कि यह वातावरण में हुई किसी घटना के कारण बने हैं।

न झटकों का स्रोत अभी भी अज्ञात है। Geus का कहना है कि भूकम्पविज्ञानी रिपोर्ट कर रहे हैं कि इस बात की संभावना है कि पोलैंड में एक नियंत्रित विस्फोट से झटके उत्पन्न हुए हों। पहले झटके से कुछ समय पहले एक विस्फोट किया गया था। शनिवार को बोर्नहोम के 60 से ज्यादा लोगों ने Geus को भूकंप जैसे झटके महसूस होने की बात कही। इसके बाद में लोगों ने एक गहरी गड़गड़ाहट, कंपकंपी और कान में बदलते दवाब के बारे में बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here