विद्युत करंट से युवक झुलसा

0

जिले की सीमा से लगे उगली थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम मोहबर्रा विद्युत करंट से एक युवक झुलस गया विद्युत करंट से झुलसे युवक संजय पिता सुखराम उइके 18 वर्ष ग्राम सालई टोला कान्हीवाड़ा जिला सिवनी निवासी को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनों सिवनी जिले के ग्राम केवलारी से उगली तक सड़क निर्माण का काम जायसवाल कंस्ट्रक्शन कम्पनी लामता द्वारा करवाए जा रहा है। जिसमें संजय फेवर मशीन चलाता है। 21 मई को 10 बजे करीब संजय टैंकर लेकर ग्राम मोहबर्रा खेत कुएं में पानी के लिए गए थे। पानी भरने के लिए खेत कुए की मोटर चालू करते समय संजय खेत कुए के पास लगे विद्युत तार जो छिले हुए थे। उसके संपर्क में आने से उसके कंधे और सीने विद्युत करंट लगने से झुलस गया। जिसे उसके साथियों ने जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here