नगर मुख्यालय से १२ किमी. दूर ग्राम पंचायत बांदरी में २० मई से श्रीमद् भागवत महापुराण कथा जारी है जिसका समापन २७ मई को हवन-पूजन एवं महाप्रसादी वितरण के साथ किया जायेगा। श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के तीसरे दिन २२ मई को कथावाचक, भागवताचार्य संतोष पांडे के द्वारा धु्रव चरित्र, प्रहलाद चरित्र, नरसिंह अवतार पर संगीतमय प्रवचन दिया गया। ग्राम में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में प्रतिदिन प्रात: ८ बजे से दोपहर १२ बजे तक संस्कृत पाठ जिसके बाद दोपहर १ बजे से शाम ४ बजे एवं रात ८ बजे से १० बजे तक कथावाचक संतोष पांडे के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के जीवनलीला पर संगीतमय प्रवचन दिया जा रहा है जिससे ग्राम में ज्ञान की गंगा बह रही है और श्रध्दालुजन कथा श्रवण कर धर्मलाभ अर्जित कर रहे है। चर्चा में आयोजक समिति के पदाधिकारी हन्नालाल शरणागत ने बताया कि २० मई से श्रीमद् भागवत महापुराण कथा जारी है जिसमें प्रतिदिन प्रात: ८ बजे से दोपहर १२ बजे तक संस्कृत पाठ जिसके बाद दोपहर १ बजे से शाम ४ बजे तक एवं रात ८ बजे से १० बजे तक कथावाचक संतोष पांडे के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के जीवनलीलाओं पर संगीतमय प्रवचन दिया जा रहा है जिससे पूरा ग्राम भक्तिमय हो गया है और क्षेत्रीयजन पहुंचकर धर्मलाभ अर्जित कर रहे है। साथ ही यह भी बताया कि २२ मई को कथावाचक के द्वारा धु्रव चरित्र, प्रहलाद चरित्र, नरसिंह अवतार पर संगीतमय प्रवचन दिया गया एवं २३ मई को समुद्र मंथन, रामकृष्ण जन्म, २४ मई को बाललीला, माखनलीला, गोवर्धन पूजा, छप्पन भोग, २५ मई को अकुर गमन, कंसवध, रूखमणी विवाह, २६ मई को भगवान विवाह कथा, भोमासुर वध, सुदामा चरित्र पर प्रवचन दिया जायेगा एवं २७ मई को गीता पाठ, हवन पूजन एवं महाप्रसादी वितरण के साथ ८ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन किया जायेगा।