दमोह के गंगा जमुना हायर सेकेंडरी स्कूल में हिजाब से मिली मुक्ति, नहीं गाया जाएगा लब पे आती है दुआ

0

लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी जिंदगी शमा की सूरत हो खुदाया मेरी अल्लामा, इकबाल का यह गीत अब दमोह के गंगा जमुना हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रेयर में नहीं गाया जाएगा। प्रातः प्रार्थना में अब केवल राष्ट्रगान जन गण मन ही गाया जाएगा। प्रबंधन ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर माफी भी मांगी है। बता दें हिजाब मामला गरमाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने Damoh कलेक्टर को शीघ्र और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे, साथ ही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कलेक्टर को कार्रवाई के लिए कहा था।

शुक्रवार सुबह Ganga Jamuna Higher Secondary School के प्रबंधक मोहम्मद इदरीस ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर कहा की संस्था के बच्चों का हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट आया था। बच्चों को बधाई देने के लिए एक फ्लैक्स लगाया गया था, इस पर कुछ संगठनों के द्वारा आपत्ति दर्ज की गई। स्कूल यूनिफार्म से यदि किसी भावनाएं आहत हुई है तो वह इसके लिए क्षमा मांगते हैं और अब जन गण मन ही स्कूल में गाया जाएगा। संस्था की छात्राओं की स्कूल यूनिफार्म में स्कार्फ हमेशा स्वैच्छिक रखा गया था, लेकिन आपत्ति आने पर स्कार्फ हटाया जाता है और इसके स्थान पर दुपट्टा पहन सकते हैं। बाकी जांच समिति को वह जानकारी देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here