शुक्रवार को स्थानीय शिवाजी सांस्कृतिक भवन बालाघाट मैं प्रगति कुनबी समाज की आवश्यक बैठक आयोजित की गई ।इस बैठक 43सदस्यों की जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और सदस्यों की घोषणा मुख्य संरक्षक दिवाकर सिंह और अध्यक्ष सुनील खटोली के द्वारा की गई । प्रगतिशील कुनबी समाज के जिलाध्यक्ष सुनील खटोले ने बताया कि आज कार्यकारिणी की घोषणा की गई की गई जिसमें 43 लोगों का समावेश किया गया सभी के दायित्व यह रहेंगे कि समाज के सभी मंडलों में जाकर कुनबी समाज की प्रगति के लिए कार्य करेंगे और सर और सदस्यों का कार्य भोजन कर उनकी कार योजना बनाई जाएगी। वही प्रगति कुनबी समाज के महासचिव श्री राम दानी ने बताया कि हमारा मुख्य मुद्दा भवन के संधारण का है उसके बाद बालाघाट जिले में गांव गांव में कुनबी समाज का सर्वे करेंगे युवक युवती परिचय सम्मेलन और सामूहिक विवाह साथ ही आगामी समय में 75% लाने वाले 10वीं 12वीं के छात्रों का सम्मान समारोह करेंगे और 14 जुलाई को स्थापना दिवस मनाया जाएगा इस को लेकर चर्चा की गई।