मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर दूर नैतरा ग्राम में एक मकान में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई जिससे गृहस्ती का सामान और मवेशियों के लिए रखा चारा जलकर खाक हो गया
जिला मुख्यालय से लगभग कुछ ही दूर पर स्थित ग्राम नैतरा में उस समय अफरा-तफरी का माहौल मच गया जब अचानक से ही देर शाम मकान में आग लग गई जिसे लोगों द्वारा बुझाने का प्रयास किया गया किंतु आज इतनी भीषण थी कि आंख पर काबू नहीं पाया जा सका ,ग्राम नैतरा निवासी रंजनलाल सुलाखें के घर में लगी थी लोगों द्वारा यह आशंका जताई जा रही है कि यह आग शॉर्ट सर्किट होने की वजह से मकान में लगी होगी क्योंकि मकान से लगे हुए विद्युत केबल गुजरे हैं जिससे कहीं ना कहीं शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आगजनी की घटना घटी होगी क्योंकि दिन में आस पड़ोस में सभी मौजूद थे किंतु दोपहर का समय होने की वजह से किसी ने आग लगते तो नहीं देखा किंतु जब आग भीषण रूप ले ली तभी सभी के द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया गया जब आग नहीं बुझी तो फायर ब्रिगेड को फोन किया गया जिस पर बालाघाट से फायर ब्रिगेड आते तक काफी नुकसान हो चुका था वही फायर ब्रिगेड के आने पर आग को पूरी तरह बुझाया गया बताया यह भी जा रहा है कि रंजन लाल के पड़ोसी बिरनवार का भी मकान इस आग की लपटों की चपेट में आ गया जिससे बिरनवार को भी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है










































