नगर मुख्यालय से लगभग ५ किमी. दूर ग्राम पंचायत खुरपुड़ी के मेट राधेश्याम अटरे ने ग्राम सरपंच धन्नालाल कावरे पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए १६ जून को ग्रामीणजनों एवं मेट संघ के पदाधिकारियों के साथ जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचकर एपीओं एवं थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर सरपंच पर कार्यवाही करने की मांग की है। आपकों बता दे कि ग्राम पंचायत खुरपुड़ी में राधेश्याम अटरे ११ वर्षों से मेट के पद पर कार्यरत है और वर्तमान में ग्राम पंचायत के द्वारा ग्राम में सुदूर सडक़ का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। १५ जून को मेट राधेश्याम अटरे निर्माण स्थल पहुंचकर कार्य को देखने एवं मजदूरों की हाजरी रजिस्टर में दर्ज कर रहा था इसी दौरान सरपंच धन्नालाल कावरे आया और मेट का कॉलर पकडक़र हाथ से रजिस्टर फेंक दिया एवं उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिया। इसी बीच दोनों में विवाद की स्थिति निर्मित हो गई जिसके बाद उपस्थित मजदूरों ने दोनों को समझाया जिसके बाद मामला शांत हुआ है। मेट राधेश्याम अटरे ने सरपंच धन्नालाल कावरे पर आरोप लगाया है कि चुनावी वैमनस्यता रखते हुए मुझे रोजगार उपलब्ध नही करवाया जा रहा है साथ ही सरपंच के द्वारा फर्जी हाजरी भरकर राशि का दुरूपयोग किया जा रहा है जब में निर्माण स्थल पहुंचकर मजदूरों का नाम लिख रहा था तो उन्हे लगा कि फर्जी हाजरी भरने का फांडा फुट सकता है इसलिए उन्होने रजिस्टर को फेंककर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है। मेट राधेश्याम अटरे से साथ हुई मारपीट की घटना से मनरेगा मेट संघ में आक्रोश व्याप्त है। १६ जून को मनरेगा मेट संघ लालबर्रा एवं ग्रामीणों के द्वारा जनपद पंचायत व थाना में ज्ञापन सौंपकर सरपंच धन्नालाल कावरे पर कार्यवाही करने की मांग की है।
दूरभाष पर चर्चा में ग्राम पंचायत खुरपुड़ी सरपंच धन्नालाल कावरे ने बताया कि ग्राम में सुदुर सडक़ का निर्माण कार्य जारी है और मजदूर कार्य कर रहे है, १५ जून को ग्राम का राधेश्याम अटरे कार्य स्थल पहुंचकर निर्माण कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने के साथ ही मेरे साथ हाथापाई भी की गई जबकि उससे कहा गया कि कार्य में व्यवधान उत्पन्न न करें साथ ही यह भी बताया कि राधेश्याम के द्वारा पंचायत के निर्माण कार्य में बार-बार बाधा पहुंचाने का कार्य किया जाता है एवं १५ जून को घटित हुई घटना की शिकायत थाने में की गई है और उसके द्वारा जो आरोप लगाया गया है कि मेरे द्वारा कॉलर पकडक़र मारपीट की गई है सभी आरोप निराधार एवं बेबुनियाद है।
दूरभाष पर चर्चा में जनपद पंचायत के एपीओं रूपेश इवने ने बताया कि खुरपुड़ी के मेट के साथ सरपंच के द्वारा मारपीट किये जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया है, मामले की जांच कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।