विद्युत पोल से टकराई मोटरसाइकिल ससुराल गए व्यक्ति की मौके पर मौत

0

ससुराल से मोटरसाइकिल में सवार होकर वापस घर लौट रहा एक व्यक्ति विद्युत पोल से टकरा गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मामला किरनापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भालवा- पाला सड़क मार्ग का है।जहां तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के विद्युत पोल से टकराने से अपने ससुराल वालों से वापस घर लौट रहे किरनापुर मोहरवाही निवासी 36 वर्षीय दीपक पांचे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किरनापुर मोहरवाही निवासी दीपक पाँचे ने अभी 2 दिन पूर्व ही एक मोटरसाइकिल खरीदी थी। जो अब कृषि कार्य के लिए ट्रैक्टर खरीदना चाहता था। लेकिन ट्रैक्टर खरीदने के लिए उसके पास पैसे कम पड़ रहे थे। जिस पर उसने पाला स्थित अपने ससुराल में पैससो की बात की ।जिस पर ससुराल वाले पैसे देने के लिए तैयार हो गए ,जहां दीपक रविवार की सुबह मोहरवाहीं से मोटरसाइकिल में सवार होकर अपने ससुराल पाला आया था। जहां कुछ देर रुकने के बाद उसने ट्रैक्टर खरीदने के लिए ससुराल से पैसे लिए और अपनी मोटरसाइकिल में सवार होकर वापस अपने गांव मोहरवाही जाने के लिए निकला था। जो अपने ससुराल से कुछ दूर पहुंचा ही था कि उसकी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सड़क किनारे लगे एक विद्युत पोल से टकरा गई। जिसमें गंभीर रूप से घायल होने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर मामले की जानकारी मिलते ही उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने घटना की जानकारी युवक के परिजनों और पुलिस को दी। जहां सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची किरनापुर पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर पंचनामा सहित अन्य आवश्यक कार्यवाही पूरी की। वही जा फ़ौ 174 के तहत मर्ग कायम कर एंबुलेंस के माध्यम से युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए किरनापुर अस्पताल पहुंचाया ।जहां शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए शव उनके परिजनों के सुपुर्द कर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है

इस पूरे मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान ग्राम पाला निवासी मृतक दीपक के साले ने बताया कि आज सुबह उनके जीजा दीपक घर आये थे और ट्रेक्टर लाने पैस लेकर निकले थे। कुछ समय बाद उन्हें दूधगाड़ी से पता चला कि किसी का शव पड़ा है, जब हम यहां आकर देखे तो जीजाजी मृत हालत में पड़े थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here