विद्युत लाइन से गिरने से योगेश की मौत

0

रामपायली थाना अंतर्गत बस स्टैंड के अमई मार्ग स्थित ट्रांसफार्मर पर विद्युत फाल्ट सुधारने के दौरान विद्युत विभाग आउटसोर्स कर्मचारी योगेश माहुले अचानक एलटी लाइन पर कार्य करने के दौरान नीचे गिर गया जिससे उसकी दुखद मृत्यु हो गई। जिस पर ग्रामीणों का आक्रोश स्पष्ट रूप से देखने मिला जिन्होंने विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं योगेश की मौत पर सवाल उठाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जिन्हें पुलिस ने समझाइश देकर शांत कराया और अग्रिम आवश्यक कार्यवाहीयों को पूर्ण कर मामले में मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपरिया निवासी सेंगलाल माहुले के 2 पुत्र है अशोक माहुले और मृतक योगेश माहुले जो सहपरिवार पिपरिया में रहते थे। सेंगलाल माहुले का छोटा पुत्र मृतक योगेश माहुले विद्युत विभाग में आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में कार्यरत था। जो अपनी सेवाएं बालाघाट में दे रहा था जिसके द्वारा आवेदन देकर पारिवारिक कारणों से अपना स्थानांतरण रामपायली करवाया गया था जहां पर वह करीब 3 से 4 महीने पहले से अपनी सेवा देना प्रारंभ किया था। जो विद्युत विभाग के प्रत्येक कार्य में अपनी सहभागिता अधिकारियों के निर्देश अनुसार देता रहता था। इसी कड़ी में 4 जुलाई को रामपायली मैं विद्युत अवरोध उत्पन्न हुआ था जिस पर लाइनमैन अरुण ठाकुर के द्वारा मृतक योगेश माहुले और अन्य कर्मचारियों को लेकर फाल्ट का पता किया जा रहा था। इस दौरान रामपायली बस स्टैंड के अमई मार्ग पर स्थित ट्रांसफार्मर में फाल्ट होने से विद्युत अवरुद्ध हुई थी जिस पर फाल्ट सुधारने का कार्य किया जा रहा था। इस दौरान लाइनमैन अरुण ठाकुर नीचे खड़े हुए थे एवं दो आउटसोर्स कर्मचारी ट्रांसफार्मर के ऊपर खड़े होकर काम कर रहे थे तभी अचानक मृतक योगेश माहुले भरभरा कर ट्रांसफार्मर के ऊपर से जमीन पर गिर गया जिसे तत्काल लाइनमैन अरुण ठाकुर व आसपास के लोगों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपायली ले जाया गया जहां पर डॉक्टर के द्वारा तत्काल प्राथमिक उपचार प्रारंभ किया गया। इस दौरान उसकी सास चल रही थी जिस पर डॉक्टर के द्वारा अनेक प्रयास किए गए परंतु उपचार के दौरान करीब 10 मिनट मैं योगेश माहुले की मौत हो गई। जिसकी जानकारी ग्रामीणों एवं परिजनों को प्राप्त होने पर वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपायली पहुंचे जहां पर उनका जबरदस्त आक्रोश देखने मिला और एक लंबे विरोध के बाद पुलिस की समझाइश पर मामला शांत हुआ। पुलिस ने मामले में पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर मामले मैं मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ करने की कार्यवाही की गयी।

आक्रोशित भीड़ ने चक्का जाम का किया प्रयास

मृतक योगेश माहुले का पोल पर फाल्ट सुधारने के दौरान गिरकर मौत होने के मामले की सूचना लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण व परिजन सामुदायिक अस्पताल रामपायली पहुंचे जहां पर उनके दर्द के साथ आक्रोश भी देखने को मिला। ऐसे में पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जब शव ले जाया जा रहा था तो वाहन को रोककर विरोध दर्ज करते हुए विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान मौके पर युवा कांग्रेस नेता पूर्व नपाध्यक्ष वारासिवनी विवेक पटेल एवं जिला पंचायत सदस्य बालाघाट मधु ऋषि शुक्ला अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच कर परिवार का उन्होंने ढाढस बांध कर समझाइस देने का कार्य किया। इस दौरान मांग पूरी ना होने पर ग्रामीणों के द्वारा आक्रोशित होकर रोड पर चक्काजाम किया गया जो करीब 20 मिनट तक चला। जिसके बाद पुलिस के द्वारा आवागमन बहाल करवा कर रोड किनारे ग्रामीणों से चर्चा की गई। जिसके बाद मौके पर विद्युत विभाग मुख्य कार्यपालन यंत्री दीपक उइके पहुंचे जिन्होंने पीड़ित परिवार व ग्रामीणों की बातें सुनकर अपनी बात रखी। जिस पर सभी का आक्रोश शांत हुआ और शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया।

प्रत्यक्षदर्शी मनु दुबे ने बताया कि वह किराना दुकान संचालित करते हैं और उनकी दुकान के सामने स्थित ट्रांसफार्मर में फाल्ट आया हुआ था जहां पर विद्युत कर्मचारी विद्युत सुधार कार्य कर रहे थे। जिसमें 2 कर्मचारी ट्रांसफार्मर पर ऊपर चढ़े हुए थे और नीचे लाइनमैन ठाकुर खड़ा हुआ था हम भी वहीं पर बात कर रहे थे तभी अचानक एक लड़का ट्रांसफार्मर पर से नीचे गिर गया जिसे हमने और लाइन मैंने उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपायली लेकर गए। जहां वह जिंदा था और डॉक्टर के द्वारा उपचार प्रारंभ किया गया परंतु उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। श्री दुबे ने बताया कि इस दौरान विद्युत सप्लाई बंद थी शायद हो सकता है कि ऊपर बड़ी लाइन है तो उसका करंट खींचा हो परंतु इसमें एक कारण अस्पताल में संसाधनों की कमी भी है। क्योंकि विद्युत बंद होने के दौरान विद्युत यंत्र काम नहीं कर रहे थे यदि जनरेटर होता तो वह भी चालू हो जाते अब वह लड़का बचता नहीं बचता वह बात का विषय है परंतु सुविधाएं पूरी होनी चाहिए इन संसाधनों की कमी के लिए हमारे द्वारा शिकायत भी की गई है। वही विद्युत विभाग के कर्मचारी जो काम कर रहे थे उनके पास सेफ्टी टूल्स नहीं पहना हुआ था। ना ही साथ में ग्लब्स थे, पैर में जूते भी नहीं थे, और सर पर टोपी भी नहीं थी, और ना ही रस्सी बांधे हुए थे ताकि गिरने के दौरान ऐसी परिस्थिति में वह लटक सके या विद्युत करंट से उनकी बचत हो सके इसमें विद्युत विभाग की लापरवाही है।

पिपरिया सरपंच छबीलाल माहुले ने बताया कि मृतक लड़का उनके घर का व्यक्ति है योगेश माहुले जो बिजली का काम करता है यह उसका साइड नहीं है पर रामपायली कैसे आया पता नहीं। कुछ ज्ञानी लोग नीचे खड़े होकर उसे ऊपर चढ़ा दिए थे 3 महीने का कर्मचारी है वह उससे बिजली का काम करवा रहे हैं इसके लिए ठाकुर लाइन में जिम्मेदार है जिसने उसे चढ़ाया था। श्री माहुले ने बताया कि लाइनमैन स्वयं नीचे खड़े थे और 3 माह के लड़के को ऊपर चढ़ाया हुआ था और हमारा विरोध है कि हमारे लड़के की मौत हो गई और विद्युत विभाग का कोई आदमी मौके पर नहीं है कैसे क्या हुआ यह सब जानकारी होना चाहिए। यह तो छोटा-मोटा विद्युत का काम करता था और पिपरिया रहता था और उधर ही 2 से 3 ग्राम में इसकी फील्ड थी।

कार्यपालन यंत्री दीपक उईके ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एलटी लाइन पर काम हो रहा था उस समय लाइन बंद थी संभवत इनवर्टर का रिटर्न करंट आया होगा और 10 से 12 फीट की ऊंचाई पर यह लोग काम कर रहे थे। इस दौरान योगेश को झटका लगा जिससे वह गिरा जिसमें ट्रांसफार्मर के नीचे का चैनल उसके सिर में लग गया उससे संभावित उसकी मौत हुई होगी। यह लड़का पहले बालाघाट में काम करता था फिर स्वयं के आवेदन पर 4 से 5 माह पहले रामपायली आया हुआ था। श्री उइके ने बताया कि ग्रामीणों का विरोध था जिस पर उनसे चर्चा की गई और उन्हें बताया गया कि शासन से जो भी मुआवजा बनेगा वह उन्हें दिया जायेगा। वह आउट सोर्स कर्मचारी था विभागीय स्तर पर चाहे नियमित हो या आउटसोर्स कर्मचारी यदि उसके साथ कोई दुर्घटना होती है तो चार लाख रुपए सहायता राशि देने का प्रावधान है जो हम देंगे। वही आउट सोर्स कंपनी जो होती है वह भी इनका बीमा करवाती है इस प्रकार से करीब 10 लाख रुपये की राशि परिवार को सहायता के रूप में दी जाएगी।

थाना प्रभारी सुनील बनोरिया ने बताया कि योगेश माहुले उम्र 23 वर्ष ग्राम पिपरिया निवासी व्यक्ति था जो विद्युत कार्य के दौरान विद्युत पोल से नीचे गिरा जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। जिसमें उसके परिजनों व ग्रामीणों आक्रोश मैं थे वह चक्का जाम करने लगे जिन्हें समझाइश देकर शांत कराया गया है और सभी का आक्रोश शांत होने के बाद बॉडी को पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए रवाना कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here