Neetu Kapoor ने दिखाई कपूर परिवार के बच्चों की अनदेखी तस्वीर, करीना और रणबीर तो पहचान में नहीं आ रहे

0

नीतू कपूर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। अक्सर अपनी और फैमिली से जुड़ी तस्वीरें और यादें फैन्स से भी शेयर किया करती हैं। कुछ घंटे पहले ही नीतू कपूर ने अपने परिवार के बच्चों की तस्वीर शेयर की है, जिसमें करीना से लेकर करिश्मा कपूर के अलावा कुछ और बच्चे दिख रहे हैं। नीतू कपूर ने लिखा है कि इस फोटो में कौन-कौन हैं।

इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए पोस्ट में नीतू कपूर ने उन बच्चों को टैग भी किया है जो इसमें दिख रहे हैं। उन्होंने बताया है कि इस तस्वीर में करिश्मा कपूर, करीना कपूर हैं। करीना इस फोटो में छोटे बालों में पहचान में नहीं आ रही हैं। इन दोनों के अलावा ऋतु नंदा के बच्चे निखिल नंदा और बेटी निताशा नंदा नजर आ रही हैं। ये चारों बच्चे एक छोटे बेबी के साथ पोज देते दिख रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ये बच्चा कोई और नहीं बल्कि रणबीर कपूर हैं। यहां बता दें कि रणबीर कपूर सोशल मीडिया पर मौजूद नहीं हैं। ऐसे में उन्हें किसी भी पोस्ट में टैग करना मुश्किल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here