21 साल, 23 टेस्ट… कब खत्म होगा वेस्टइंडीज का इंतजार, अब तो लड़ाई वजूद बचाने की हो गई है

0

भारतीय टीम वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के जरिये बदलाव के दौर की शुरूआत करेगी तो फोकस युवा यशस्वी जायसवाल पर रहेगा। मेजबान वेस्टइंडीज के लिये विश्व कप क्वालीफायर में मिली हार के जख्म अभी ताजा हैं और वह भारत जैसी मजबूत टीम को हराकर विश्व क्रिकेट में अपना अस्तित्व बनाये रखने की कोशिश में होगा। लेकिन उसके लिए यह आसान बिल्कुल नहीं होने वाला है।

21 साल से इंतजार कर रही वेस्टइंडीज

एक समय दुनिया की सबसे मजबूत टीम माने जाने वाले वेस्टइंडीज को 21 साल से भारत के खिलाफ टेस्ट में जीत नहीं मिली है। टीम को भारत के खिलाफ आखिरी जीत 2002 के सबिना पार्क में हुए मुकाबले में मिली थी। उसके बाद दोनों टीमों के बीच 23 मुकाबले हुए हैं। भारत को इसमें 14 जीत मिली है और 9 मैच ड्रॉ रहे। पिछले वेस्टइंडीज दौरे पर भारत ने पहले टेस्ट को 318 रन और दूसरे को 257 रन के बड़े अंतर से जीता था।

भारत ने किया था 25 टेस्ट का इंतजार

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में पहली जीत हासिल करने के लिए भारत को 25 टेस्ट का इंतजार करना पड़ा था। 1948 में भारत और वेस्टइंडीज का पहला टेस्ट हुआ था। 1971 में जाकर भारत को पहली जीत मिली थी। दोनों टीमों के बीच हुए शुरुआती 50 टेस्ट में भारत को सिर्फ 5 जीत मिली थी। वहीं वेस्टइंडीज ने 19 मैचों को अपने नाम किया था। बाकी बचे मुकाबले ड्रॉ रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here