‘मीरा’ सीरियल में मीरा बनकर लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस आशिका भाटिया इन दिनों सुर्खियों में हैं। खबर है कि वो सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री करने वाली हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसके बाद इस तरह की अफवाहों का बाजार गरम हो गया है।
Aashika Bhatia ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट टीवी की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद वो कई शोज में नजर आईं। फिर सलमान खान की ‘प्रेम रतन धन पायो’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद वो टिक टॉक पर काफी पॉप्युलर हुईं। वो इंटरनेट सेंसेशन बन गईं। आशिका अपने वेट लॉस जर्नी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही हैं।










































