Crime News : रायपुर में आटो से लटकी मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका, चक्‍काजाम

0

रायपुर। Crime News : राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्र के सोनडोंगरी नाले के पास गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक आटो में युवक का शव लटका मिला। शव को संदिग्ध परिस्थिति में देख घर वालों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। मृत युवक की पहचान आटो चालक धनंजय शुक्ला के रूप में हुई। धनंजय हीरापुर में रहता था। स्वजनो का आरोप है कि धनंजय ने खुदकुशी नहीं की है, बल्कि उसकी हत्या की गई है।

घटना की सूचना मिलते ही रिंगरोड नंबर दो पर आटो यूनियन के सदस्यों ने चक्काजाम कर दिया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस से कार्रवाई की मांग की। उरला थाना पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। आटो चालकों को समझाइश दी गई। हालांकि, पुलिस की समझाइश और हकीकत का जल्द खुलासा करने के आश्वासन के बाद आटो चालकों ने जिद छोड़ दी।

करीब आधे घंटे तक हंगामा करने के बाद आटो चालक शांत हो गए। उरला पुलिस का कहना हैं कि शार्ट पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि युवक की मौत की वजह क्या है। जांच की जा रही है। शव को पोस्‍टमार्टम केे लिए भेज दिया गया है। इस मामले को लेकर पुलिस ने किसी तरह का अधिकारिक बयान नहीं दिया है।उनका कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही सही दिशा का पता लग पाएगा, उसके बाद ही जांच शुरू की जाएगी। इस बाबत आटो चालकों का कहना है कि आत्‍महत्‍या नहीं यह हत्‍या लग रही है। पुलिस सही से जांच करे तो मामला खुल जाएगा। पुलिस भी धनंजय के मोबाइल की काल डिटेल निकाल रही है। इससे भी काफी हद तक स्थिति स्‍पष्‍ट हो जाएगी। कल रात आठ बजे घर आरडीए कालोनी से निकला था आटो चालक। स्वजनों का यह कहना है कि आटो की हाइट और मरने वाले की हाइट बराबर है। फिर कैसे वह फांसी लगाकर लटक सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here