Forest Department Indore News। वनोपज खैर (कत्थे) की लकड़ियों की तस्करी को लेकर स्टेट टाइगर टास्क फोर्स (एसटीएसएफ) ने बीते दिनों दिल्ली से एक ट्रक संचालक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारी एसटीएसएफ को लगी है। सूत्रों के मुताबिक लकड़ियों से भरे ट्रक हरियाणा की एक फैक्टरी में पहुंचाए जाते थे, जो वहां के भाजपा नेता के भानजे की बताई जा रही है। फैक्टरी संचालक पर कार्रवाई के लिए एसटीएसएफ के अधिकारियों पर राजनीतिक दबाव आना शुरू हो चुका है। यहां तक कि संचालक का नाम प्रकरण से हटाने को बोला है।
जनवरी 2020 को देवास स्थित खिवनी अभयारण्य से वनोपज खैर (कत्थे) के पेड़ काटने और अवैध परिवहन की शिकायत पर कार्रवाई की। अंतरराज्यीय गिरोह की जानकारी मिली। बताया जाता है कि ये लकड़ियां अलग-अलग राज्यों में पहुंचाई जाती थी, जिसमें गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान गिरोह की सक्रियता सामने आई है। इस प्रकरण में अभी तक छह आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक एसटीएसएफ को अलग-अलग राज्यों की फैक्टरी के बारे में पता चला, जिसमें हरियाणा के भाजपा नेता के भानजे की फैक्टरी भी शामिल है। यहां से एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। मगर कोर्ट ने फैक्टरी संचालक को पकड़ने को कहा है। तभी कर्मचारी की जमानत हो सकेगी। संचालक पर कार्रवाई नहीं होने से कर्मचारी सालभर से जेल में बंद है। बताया जाता है कि संचालक का नाम हटाने के लिए नेताओं का दवाब आने लगा है। एसटीएसएफ मुख्यालय के अधिकारियों के मुताबिक फैक्टरी संचालकों को लेकर सबूत जुटाए जा रहे हैं। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
324 मैट्रिक टन लकड़ी जब्त
दो साल में खैर की तस्करी व अवैध व्यापार को लेकर प्रदेश में माफियाओं पर कार्रवाई चल रही है। नवंबर 2018 से लेकर अभी तक पूरे प्रदेश में 50 से ज्यादा प्रकरण दर्ज किए गए है। 69 आरोपियों को अलग-अलग राज्यों से पकड़ा है, जिनसे 21 वाहन भी जप्त किए है। यहां तक कुछ वाहनों को राजसात करने की प्रक्रिया हो चुकी है। अभी तक 324 मैट्रिक टन खैर की लकड़ी जब्त की है।