बीते दिनों से पहुंची स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम शहर में गुपचुप तरीके से कर रही है स्वच्छता का सर्वे पहले स्वास्थ्य शाखा की टीम सुबह के समय करती है चौक चौराहों की सफाई उसके बाद जाती है स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम और आती है अंक देकर इस प्रकार से चल रहा है शहर में स्वच्छता का सर्वे
आपको बता दें कि बीते दिनों से पहुंची स्वच्छता की टीम द्वारा सबसे पहले कटंगी नगर परिषद का निरीक्षण किया गया उसके बाद बालाघाट पहुंचकर बालाघाट में स्वच्छता सर्वेक्षण की नब्ज टटोलने के लिए निकलना था पर मीडिया के माध्यम से इतना हल्ला हो गया था स्वच्छता को लेकर की 1 से 2 दिन तक स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम ने ना अपना काम किया और ना ही जिस प्रकार से साफ सफाई नगर में चल रही थी वह भी कुछ समय के लिए बंद कर दी गई उसके बाद अचानक धीरे-धरे स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम अपनी स्वच्छता सर्वे का कार्य शुरू किया गया जिसमें सबसे पहले वार्ड क्रमांक 25 में स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम पहुंची जोकि गुपचुप तरीके से स्वच्छता का सर्वे करके वापस लौट आई जिसमें कुछ लोगों से यह भी जानकारी मिली कि सबसे पहले नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा जिस क्षेत्र में टीम को जाना होता है वहां की साफ सफाई की जाती है उसके बाद उन क्षेत्रों में स्वयं नगर पालिका के कर्मचारी ही इस टीम को लेकर स्वच्छता का सर्वेक्षण करने पहुंचते हैं जबकि देखा जाए तो स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम को बिना नगर पालिका के कर्मचारी के यह सर्वेक्षण कार्य करना चाहिए किंतु वह स्वयं जिस प्रकार से नगरपालिका की स्वच्छता शाखा द्वारा कहा जाता है उस प्रकार से स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम काम कर रही है यहां तक कि स्वच्छता शाखा के दो पुरुष कर्मचारी एवं दो महिला कर्मचारियों को इसी काम में लगा दिया गया है कि वह सबसे पहले सुबह आकर जिन क्षेत्रों में जाना है वहां की सबसे पहले साफ सफाई करें एवं उसके बाद वह होटल जाकर टीम को लेकर आये स्वच्छता का सर्वे कर पुनः उन्हें छोड़ने होटल तक जाती है ऐसा ही नजारा रविवार को देखने को मिला जहां सुबह ही स्थानी काली पुतली चौक की साफ-सफाई नगर पालिका के कर्मचारियों से करवा दी गई जबकि हर दिन देखा जाए तो नगरपालिका की रविवार को छुट्टी होने के कारण शहर का कचरा नहीं उठता एवं चौक चौराहों में कचरा पड़ा हुआ रहता है लेकिन 6 अगस्त को नगर पालिका के कर्मचारी अपनी ड्रेस पहनकर काली पुतली चौक पहुंचे और उन्होंने सुबह 9:00 बजे तक साफ सफाई की उसके बाद गुपचुप तरीके से सर्वेक्षण टीम को नगर पालिका की सफाई शाखा के कर्मचारी द्वारा लेकर आया गया एवं उन्होंने गुपचुप तरीके से सर्वे कर चले गए आखिर यह समझ के परे है कि इस प्रकार का स्वच्छता सर्वे करवाकर नगरपालिका आखिर क्या सिद्ध करवाना चाहती है जबकि देखा जाए तो आज रविवार के दिन पूरे शहर में कचरा फैला हुआ था किंतु काली पुतली चौक एकदम चमकता हुआ नजर आ रहा था एवं बाद में दोपहर को स्थानी कांजीहोश मे एक एक बैठक कर पुन: कर्मचारियों को दूसरे दिन की रणनीति के लिए बताया गया कि दूसरे दिन किस प्रकार से गुपचुप तरीके से काम करना है और फिर पुन: इसी प्रकार से स्वच्छता सर्वेक्षण टीम पहुंचकर सर्वे करेगी