स्थानीय पुलिस लाइन मैदान में खेली जा रही है मध्य प्रदेश अंडर 17 फुटबॉल चैंपियनशिप यह प्रतियोगिता 3 अगस्त से शुरू की गई है एवं 11 अगस्त को इसका समापन किया जाएगा एवं जो टीम विजेता होगी वह आगे होने वाले फुटबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेगी
स्थानीय पुलिस लाइन मैदान में खेली जा रही मध्यप्रदेश अंडर 17 यूथ फुटबॉल चेंपियनशीप में फाइनल राउंड मुकाबले में डायमंड रॉक एकेडमी बालाघाट, डी एफ ए जबलपुर,बड़वानी , डी एफ ए इंदौर, मदन महाराज भोपाल, डी एफ ए सागर,सीहोर बॉयस डी एफ ए सिंगोरोली की टीम हिस्सा ले रही है। प्रतियोगिता के तीसरे दिन का पहला मैच मदन महाराज भोपाल एवम बड़वानी के बीच खेला गया। जिसमे बड़वानी ने 3 गोल से दागकर अगले चक्र में प्रवेश किया। दूसरा मैच डी एफ ए जबलपुर एवम सागर के मध्य खेला गया।जिसमे जबलपुर ने 1 गोल से जीत हासिल कर अगले चक्र में प्रवेश किया।