चौथे दिन खत्म हुई रसोईया बहनों की अनिश्चितकालीन हड़ताल

0

जिले के विभिन्न स्कूलों और आंगनबाडियो में मध्यान्ह भोजन बनाने का काम करने वाली रसोईया बहनों की ना तो मानदेय बढ़ाने की मांग पूरी हुई है, और ना ही उन्हें मानदेय बढ़ाने का आश्वासन मिला है बावजूद इसके भी जिला रसोईया संघ के बैनर तले शुरू की गई अनिश्चितकालीन हड़ताल, रसोईया बहनों ने सोमवार को अचानक खत्म कर दी है ।जहां अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त करने के पूर्व रसोईया बहनों ने संघ के बैनर पुराने जिला पंचायत कार्यालय के सामने पंडाल पर अपनी मांगों को लेकर उद्बोधन दिया और मांग पूरी किए जाने को लेकर जमकर नारेबाजी की, तो वहीं उन्होंने प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए उनकी मानदेय की मांग जल्द से जल्द पूरी किए जाने की गुहार लगाई है। वही बिना किसी नतीजे के हड़ताल खत्म करने का ऐलान कर दिया। आपको बताए कि जिला रसोईया संघ के बैनर तले रसोईया बहनों द्वारा मानदेय बढ़ाए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की गई थी, जहां मांग पूरी होने के आदेश ना आने तक उनकी यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी गई थी। लेकिन इस हड़ताल के चौथे दिन तक ना तो उनकी मांग पूरी हुई और ना ही उन्हें मांग पूरी करने का आश्वासन मिला।जहां अनिश्चितकालीन हड़ताल के चौथे दिन रसोईया बहनों ने हड़ताल समाप्त कर दी।जिन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त करने के पूर्व अपनी इस मांग को लेकर नगर में एक रैली निकालकर प्रदर्शन किया, तो वहीं उन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव पर मानदेय बढ़ाने की मांग पूरी किए जाने की गुहार लगाई। वहीं जिन्होंने 10 अगस्त तक मांग पूरी ना होने पर सीएम हाउस का घेराव किए जाने की चेतावनी दी है ।

रैली निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय का किया घेराव
मानदेय बढ़ाने की प्रमुख मांग को लेकर पिछले 4 दिनों से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान हड़ताल पर गए रसोईया बहनों ने नगर में एक रैली निकाली। यह रैली नगर के पुराने जिला पंचायत कार्यालय के सामने स्थित धरना स्थल से काली पुतली चौक होते हुए पीजी कॉलेज के सामने से आंबेडकर चौक पहुंची। वहां से यह रैली डॉ विश्वेशरैया चौक होते हुए सीधे कलेक्टर कार्यालय पहुंची। जहां रसोईया बहनों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की और कुछ देर के लिए वही धरने पर बैठ गई। जहां कुछ देर बाद प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने मानदेय बढ़ाए जाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपने के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया।

10 अगस्त को करेंगे सीएम हाउस का घेराव -संध्या
हड़ताल समाप्त करने को लेकर की गई चर्चा के दौरान जिला रसोईया संघ अध्यक्ष श्रीमती संध्या डोंगरे ने बताया कि आज हड़ताल का चौथा दिन है अभी तक सरकार ने हमारी मांगे पूरी नहीं की है और ना ही सरकार की तरफ से मांग पूरी करने का ठोस आश्वासन मिला है। हम बहने पिछले चार दिनों से धूप और बारिश के बीच हड़ताल कर रही है उसके बावजूद भी हमारी इस हड़ताल पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते जिला संगठन ने हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया है। जबकि प्रदेश के सभी जिलों में यह हड़ताल जारी है उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी में काम करने वाली रसोईया बहनों को महज 500 रु, तो स्कूलों में मध्यान्ह भोजन का काम करने वाली बहनों को 2000 रु का मानदेय दिया जाता है जो काफी कम है।हमारी मांग है कि इस मानदेय को 6000 रु किया जाना चाहिए और इसी मांग को लेकर हड़ताल की जा रही थी। लेकिन आवेदन निवेदन हड़ताल करने के बाद भी हमारी कोई सुनवाई ना होने पर आज हमने हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया है। आगामी 10 अगस्त को प्रदेश संगठन द्वारा सीएम हाउस का घेराव करने की योजना बनाई गई है उस घेराव में जिले से पदाधिकारी शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here