थामे से नहीं थम रही चोरी की वारदात

0

एक ओर पुलिस प्रशासन द्वारा जिले भर में उचित कानून व्यवस्था और मुस्तैद प्रशासन होने का दावा किया जा रहा है। तो वहीं दूसरी ओर नगर सहित पूरे जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। जिस पर अंकुश लगाना पुलिस प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। जहा चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें ना तो पुलिस का डर है और ना ही कानून की परवाह। जो बेखौफ होकर आए दिनों चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। जिले में लगातार बढ़ते जा रहे चोरी के इन मामलों के चलते जिले का क्राइम ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है।इसी बीच मलाजखंड के बस स्टैंड में स्थित अशोक हॉटल में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। हालांकि चोरों की यह काली करतूत होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसके आधार पर पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई है।

पहले चुराए सीसीटीवी कैमरे से कनेक्टेड वाईफाई के तार, फिर चोरी की वारदात को दिया अंजाम
बताया जा रहा है कि मलाजखंड के बस स्टैंड में अशोक होटल संचालित है। जहां बीती रात अज्ञात चोर ने पीछे के दरवाजे से होटल में प्रवेश किए और वॉइफाई से कनेक्ट सीसीटीव्ही के कैमरे का वाईफाई के तार निकालकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। जब सोमवार की सुबहा होटल संचालक अशोक मांगरे होटल पहुंचे तो उन्हें चोरी की घटना का पता चला जिसके बाद होटल संचालक ने अपने साथियों के साथ मिलक इसकी शिकायत मलाजखंड थाने में दर्ज कराई है। वहीं घटना की जानकारी के बाद मलाजखंड पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अन्य सीसीटीव्ही कैमरे में चोर नजर आ रहे है। जिसके आधार पर पुलिस, हॉटल की चोरी का सुराग लगाने में जुट गई है। उधर इस घटना के बाद से ही बस स्टैंड स्थित अन्य व्यवसायियों में खौफ साफ देखा जा रहा है जहां उन्होंने मामले का जल्द से जल्द खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की है।

पुलिस की पेट्रोलिंग पर उठ रहे सवाल
मलाजखंड में बस स्टैंड स्थित हॉटल में चोरो ने बीती रात चोरी की घटना को अंजाम देकर हॉटल में रखे लगभग 5 किलो पेड़े, गल्ले में लगी लगभग 3 हजार रूपये की चिल्लर और वाईफाई बॉक्स उठा ले गये। जिसको लेकर पुलिस की पेट्रोलिंग व्यवस्था पर सवाल एक बार फिर उठने लगे हैं ।बताया जा रहा है कि बस स्टैंड में देर रात तक चहल-पहल बनी रहती है बस स्टैंड सुरक्षित एरिया माना जाता है। बावजूद इसके भी वहाँ चोरी की वारदात होने पर पुलिस की पेट्रोलिंग पर भी सवाल उठने लगे हैं जिस पर ऐतराज जताते हुए आवेदकों द्वारा पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाए जाने की मांग की गई है।

मामले का जल्द से जल्द किया जाए खुलासा -अशोक मांगरे
इस पूरे मामले को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान होटल संचालक अशोक मांगरे ने बताया कि उनकी बस स्टैंड में अशोक हॉटल के नाम से दुकान है, बीती रात लगभग पौने नौ बजे वह दुकान बंद कर घर चले गये थे। सुबह लगभग 7 बजे वह दुकान पहुंचे तो देखा कि पीछ का दरवाजा खुला है और हॉटल में बनाकर रखे गये पांच किलो पैक मिठाई, गुल्लक में रखी लगभग तीन हजार रूपये की चिल्लर और वाईफाई बॉक्स गायब है। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में की है। हमारी मांग है कि मामले का जल्द से जल्द खुलासा किया जाए अज्ञात चोरों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here