नगर के वार्ड नंबर 25 में, 15 अगस्त की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति की बैटरी वाली इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में अचानक आग लग गई। जहां स्कूटी स्टार्ट करते समय बैटरी में अचानक स्पार्किंग के साथ सीट के नीचे से धुआं निकलने लगा और आग लग गई। इस नजारे को देखकर आसपास के लोग सकते में आ गए और वहां कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया। इसी बीच स्कूटी मालिक और अन्य स्थानीय लोगों ने स्कूटी में पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग नही बुझी, इसी बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाई। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त स्कूटी सड़क के किनारे खड़ी थी ।यदि स्कूटी घर के भीतर खड़ी रहती और देर रात उसमें आगजनी की घटना होती तो इस हादसे में भारी जानमाल का नुकसान उठाना पड़ सकता था।
जैसे ही सेल्फ लगाया, आग लग गई- विजय जैन
इस पूरे मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान स्कूटी मालिक विजय जैन ने बताया कि उन्होंने यह बैटरी वाली यह इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी करीब ढ़ेड वर्ष पूर्व खरीदी थी, रोजाना की तरह मंगलवार की सुबह में पूजा करने के लिए स्थानक जा रहे थे जैसे ही उन्होंने स्कूटी स्टार्ट करने के लिए सेल्फ लगाया वैसे ही सीट के नीचे बैटरी से अचानक धुआं निकलने लगा। जिसे देख वे दूर जा खड़े हुए जहां गाड़ी से निकल रहे धुंए पर पानी डालने पर उसमें आग लग गई।बाद में फायर से पानी डालकर स्कूटी में लगी इस आग को बुझाया गया।