उपनिरीक्षक राजिक सिद्दीकी जीवन रक्षा साहसिक कार्य के लिए सम्मानित किए गए थे

0

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यवाहक उपनिरीक्षक राजिक सिद्दीकी जीवन रक्षा साहसिक सराहनीय कार्य करने के लिये सम्मानित किए गए। ज्ञात होकी कार्यवाहक उपनिरीक्षक राजिक सिद्धिकी पुलिस थाना वारासिवनी में पदस्थ थे। 4 अगस्त को सुबह 10:30 बजे प्रवीण महेशकर ग्राम फोगलटोला खैरलांजी निवासी अपनी मां के लिए दवा लेने ग्राम जाम लालबर्रा गया था और शाम 7:30 बजे प्रवीण मोटरसाइकिल में अपने घर लौट रहा था। उस समय अंधेरा हो गया था ।वारासिवनी समीप लालबर्रा रोड पर स्थित टोंड्या नाला मैं बाढ़ थी अंधेरा होने के कारण प्रवीण समझ नहीं पाया और नाला पार करते समय नाला के बहाव में मोटरसाइकिल सहित फंस गया था। जो बचाओ बचाओ कह कर चिल्लाने लगा। उस समय वारासिवनी थाने के उपनिरीक्षक राजिक सिद्दीकी ड्यूटी पर थे जो खबर सुनते ही टोंड्या नाला पहुंचे और अपनी वर्दी उतार कर जान जोखिम में डालकर बीच नाला में छाती भर पानी में उतर कर उन्होंने प्रवीण को नाला की बाढ़ से बाहर निकालकर उसकी जान बचाई। प्रवीण की मोटरसाइकिल पानी के तेज बहाव में बह गई। स्वतंत्रता दिवस को कार्यवाहक उपनिरीक्षक राजिक सिद्दीकी को इस जीवन रक्षा सराहनीय कार्य के लिए कलेक्टर डॉ गिरीश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ और आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here