खैरलांजी के ग्राम पिंडकेपार निवासी आदित्य दमाहे का 16 अगस्त को अर्जेंटीना दौरे से वापस नगर आगमन हुआ इस दौरान नगर वासियों के द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। विदित हो कि पिंडकेपार निवासी लक्ष्मण दमाहे और शांत दमाहे का पुत्र आदित्य दमाहे बचपन से खेल में रुचि रखता था। जिसने अंडर 16 में राष्ट्रीय स्तर पर वालीबॉल खेल चुका था और लगता प्रयास कर रहा था। जिसका चयन भारतीय वॉलीबॉल अंदर-19 टीम में हुआ था। जो 29 जुलाई को 12 सदस्य टीम के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वॉलीबॉल मैच खेलने के लिए अर्जेंटीना दौरे पर रवाना हुआ था। जिसमें मध्य प्रदेश का एकमात्र खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने के लिए आदित्य दमाहे गया हुआ था जो अर्जेंटीना दौरे से वापस 16 अगस्त को देर शाम नगर में पहुंचा। जिसका स्वागत नगर के दीनदयाल चौक पर नगर के गणमान्य नागरिकों के द्वारा स्वागत कर शुभकामनाएं दी गई कि वह जल्द ही भारतीय प्लेइंग टीम का हिस्सा बने। इस दौरान उनका काफिला बालाघाट से वारासिवनी पहुंचा जो सीधे नगर के मुख्य मार्ग होते हुए पूर्व विधायक के निवास पर पहुंचा जहां पूर्व विधायक के परिवार ने आदित्य से मुलाकात कर शुभकामनाएं दी। जिसके बाद यह काफिला खैरलांजी के लिए रवाना हो गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग काफिले में मौजूद रहे वही देशभक्ति गीतों पर जमकर नृत्य भी किया।