खेत से फेंसिंग तार, एंगल व मोटर हुई चोरी

0

नगर मुख्यालय से लगभग ५ किमी. दूर ग्राम पंचायत देवरी के देवरीटोला में वारासिवनी निवासी सचिन जैन का खेत के साथ ही आम का बगीचा है जहां से गत १५ दिनों के अंदर में ५ बार चोरी की वारदात घटित हो चुकी है परन्तु पुलिस प्रशासन के द्वारा अब तक चोरों को गिरफ्तार तक नही किया गया है और गत १६-१७ अगस्त की दरमियानी रात्रि में पुन: अज्ञात चोरों ने खेत में लगी फेेंसिंग तार व एंगल की चोरी कर फरार हो गये इस तरह १५ दिनों में लगातार सचिन जैन के खेत में चोरी की वारदात घटित हो रही है जिससे वह परेशान है और अब तक उन्हे करीब ५० हजार रूपये का नुकसान हो चुका है। खेत मालिक वारासिवनी निवासी सचिन जैन १७ अगस्त को थाना पहुंचकर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाकर अज्ञात चोरों को गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है। चर्चा में खेत मालिक सचिन जैन ने बताया ग्राम पंचायत देवरी के देवरीटोला के पास खेती है जिसमें ६० एकड़ में धान की फसल लगी हुई है एवं शेष खेती में आम का बगीचा है एवं गत १५ दिनों से लगातार खेत में चोरी की वारदात घटित हो रही है और आज से १५ दिन पूर्व ट्रांसफार्मर से वायर काटकर चोरी कर रहे थे अज्ञात चोर परन्तु राहगीरों की आहट मिलने पर छोडक़र भाग गये थे उसके दो दिन बाद खेत अधियादार जिसकी मोटर चोरी कर ली गई एवं १६-१७ अगस्त की दरमियानी रात्रि में बगीचे से फेंसिग तार एवं एंगल चोरी कर लिये गये है जिसकी रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है और पुलिस प्रशासन से मांग है कि लगातार खेत व बगीचे में चोरी की वारदात घटित हो रही है इसलिए अज्ञात चोरों को गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही करे और लगातार हो रही चोरी से मुझे करीब ५० हजार रूपये का नुकसान हो चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here