नगर के तहसील कार्यालय स्थित सभाकक्ष में 18 अगस्त को जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.गिरीश कुमार मिश्रा के द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेट सेक्टर आफिसर एवं बीएलओ की बैठक लेकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की गई। इस दौरान आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही करने वाले 2 सेक्टर आफिसर एवं 4 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। जिसमे कलेक्टर द्वारा बैठक में सभी बीएलओ से मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान 01 जनवरी 2023 से अब तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने के प्राप्त आवेदन, मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए के प्राप्त आवेदन एवं नाम संसोधन के लिए प्राप्त आवेदन की जानकारी ली गई। वही जिन लोगो के नाम मतदाता सूची से काटे गये है उनका मौके पर जाकर सत्यापन करने व एक मकान में 06 से अधिक मतदाता होने पर उसका भी मौके पर जाकर सत्यापन करने निर्देश दिये। वही 01 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा मतदाताओं के नाम सूची में शामिल करने के लिए कारगर प्रयास कर घर-घर जाकर स्कूलों व कालेजों मे सम्पर्क करने कहा गया। साथ ही बीएलओ को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन गंभीरता के करने सेक्टर आफिसर को अपने क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केन्द्र का भ्रमण कर वहां पर उपलब्ध पेयजल, रेम्प, बिजली एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ले कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा। इस दौरान मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही पाये जाने पर कोचेवाही की बीएलओ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता निर्मला बिसेन, नदीटोला-बुदबुदा की बीएलओ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राजवंता हुमनेकर, बोदलकसा के बीएलओ शिक्षक उमेश रहांगडाले व सेक्टर आफिसर सी.एल.सोनेश्वर, मतदान केन्द्र हाथकरघा कार्यालय वारासिवनी के बीएलओ डाटा एंट्री आपरेटर अनिता लिल्हारे व सेक्टर आफिसर कोमल गजभिये को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गए है कि क्यों न उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये।