अगर इंसान के स्वर्ग सिधारने के बाद भी जिस स्थल पर उसे अंतिम संस्कार के लिये लाया जाये और बरसात के मौसम में जिस स्थान पर उसका क्रिया क्रम करना चाहिये उस स्थान पर मूलभूत सुविधा अर्थात सड़क न हो तो ऐसे संस्कार में शामिल होने वाले लोगों को कितनी परेशानी होगी वेेे स्वयं ही जानते है। ऐसा ही एक मामला लालबर्रा जनपद पंचायत अंर्तगत आने वाली ग्राम पंचायत नेवरगॉव का है जो वारासिवनी मुख्यालय से सटी हुई है। इस ग्राम पंचायत में मोक्षधाम तो बनाया गया है मगर उस तक पहुॅचने के लिये सड़क का निर्माण नही हुआ है। जिसकी वजह से अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगो को बरसात के मौसम में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाऊंड्रीवॉल का हो निर्माण – बालचंद्र भगत पदम्मेश को जानकारी देते हुये ग्रामीण बालचंद भगत ने बताया कि हमारे ग्राम का मोक्षधाम में न तो बाऊंडीवॉल है और ना ही सड़क है। जिसकी वजह से एक तरफ आवागमन करने में काफी परेशानी होती है वही कुछ वर्ष पूर्व लगाये गये पेड़ पौधों को गाय भैंस ने चर लिया है। हम चाहते है कि हमारे मोझधाम मे बाऊंडीवॉल व सड़क का निर्माण होना चाहिये। ताकि अंतिम संस्कार में आने वाले व्यक्तियो को किसी प्रकार की परेशानी न हो पाये। हमारे द्वारा इस बात के लिये कई बार सरपंच व सचिव को भी अवगत कराया गया है मगर उनके द्वारा किसी प्रकार का कोई प्रयास नही किया गया है। अब हम सभी ग्रामीण चाहते है कि हमारे ग्राम में स्थित मोक्षधाम का जीर्णोध्दार होना चाहिये। मोक्षधाम पहुॅच मार्ग का शीघ्र हो निर्माण – जय गोपाल पंचेश्वर इसी तरह ग्रामीण जय गोपाल पंचेश्वर ने पदम्मेश को बताया कि हम सभी ग्रामीण चाहते है कि मोक्षधाम पहुॅच मार्ग का शीघ्र निर्माण होना चाहिये। ताकि मार्ग से बरसात के समय अंतिम संस्कार में आने वाले लोगो को किसी प्रकार की तकलीफ न हो। हमने कई बार ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव को भी अवगत कराया है। मगर उनके द्वारा भी किसी प्रकार का कोई प्रयास नही किया गया है। जिससे हम लोगो को काफी परेशानी हो रही है। हम चाहते है कि मोझधाम में सड़क का निर्माण व बाऊंडीवॉल का निर्माण होना अति आवश्यक हो गया है। जब इस मामले में ग्राम सरपंच डिलेश्वरी प्रमोद हनवत से दूरभाष पर चर्चा करनी चाही तो उनका मोबाईल आऊट ऑफ रेंज बता रहा था।