नगर पालिका बालाघाट के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के बाद से ही शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई गई है एवं शहर की प्रमुख गलियों एवं चौक चौराहों पर गंदगी और कचरो का ढेर नजर आ रहा है बीते दो दिनों से चल रही नगर पालिका के कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है दूसरे दिन देर शाम में हुई बैठक भी निरर्थक साबित हुई तो वहीं सफाई कर्मचारियों द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं विधायक प्रतिनिधि सुरजीत सिंह ठाकुर पर लगाएं अभद्रता करने के आरोप कहा वह उनसे कोई बात करना नहीं चाहते वह सिर्फ नगरपालिका अध्यक्ष से ही बात करेंगे क्योंकि सुरजीत ठाकुर ना ही नगर पालिका के अध्यक्ष है और ना ही कोई नगर पालिका में पदाधिकारी क्योंकि वह उनकी इसे पहले बहुत इज्जत करते थे किंतु बीती रात जिस प्रकार उन्होंने सफाई कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज की है तब से वहां उनसे किसी प्रकार की कोई बात करना नहीं चाहते हैं
आपको बता दे की नगर पालिका के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को दो दिनों से नगर पालिका के सामने हड़ताल कर रहे हैं जिससे शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई गई है क्योंकि जिस प्रकार से सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से शहर का ना ही कचरा उठ रहा है और ना ही नगर पालिका द्वारा कोई वैकल्पिक व्यवस्था करके कचरा उठाने की कोशिश की जा रही है जिस कारण से शहर एवं वार्डों में सफाई को लेकर स्थिति काफी खराब नजर आ रही है वहीं बात करें शहर के प्रमुख चौक चौराहे काली पुतली चौक ,जयस्तंभ चौक ,अंबेडकर चौक, गुजरी ,इतवारी बाजार सहित अन्य बड़े वार्डों में कचरा नहीं उठने से कचरो का अंबार लग गया है लोगों के द्वारा जगह-जगह छोटे-छोटे कचरो के ढेर बना दिए गए हैं किंतु यह कचरा रोड पर फैलने की वजह से शहर की सड़कों पर और गंदगी बढ़ ही रही है जिसकी वजह से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही गुजरी में तो देखा जा रहा है कि गंदगी अधिक होने के कारण दुकानदार ही स्वयं अपने दुकानों के सामने से झाड़ू लगाते हुए नजर आ रहे हैं
नगर पालिका को वैकल्पिक व्यवस्था करना चाये- बबलू वनपाल
जब हमारे द्वारा कुछ दुकानदार एवं स्थानीय लोगों से चर्चा की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि जिस प्रकार से दो दिनों से नगर पालिका द्वारा शहर से कचरा नहीं उठाया जा रहा है उसे कारण से सड़कों पर कचरा फैलते जा रहा है जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वह चाहते हैं कि यदि नगर पालिका के कर्मचारी हड़ताल पर गए हैं तो नगर पालिका को वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए सफाई को लेकर व्यवस्था बनानी थी किंतु व्यवस्था नहीं बनाने की कारण आज शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर कचरे के साथ गंदगी फैलने जा रही है
अत्यधिक कचरा होने की वजह से हम झाड़ू लगा रहे है – महेश गोंडाने
एक सब्जी व्यवसाय से हमारे द्वारा चर्चा की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि वहां अत्यधिक कचरा होने की वजह से स्वयं ही झाड़ू पड़कर झाड़ू लगा रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि नगर पालिका कर्मचारी की हड़ताल चल रही है एवं दो दिनों से गंदगी अधिक होने की वजह से वह स्वयं ही अपने प्रतिष्ठान के सामने से सड़कों पर झाड़ू लगा रहे हैं
इधर चल रही हड़ताल खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है 25 अगस्त से हड़ताल पर गए कर्मचारी अपनी हड़ताल पर अभी भी जारी है वही नगर पालिका के कुछ पदाधिकारी द्वारा इस हड़ताल को खत्म करने के लिए कर्मचारी एवं अधिकारियों के साथ एक बैठक जरूर रखी गई थी किंतु वह बैठक भी निरर्थक ही साबित हुई क्योंकि जिस प्रकार से नगर पालिका कर्मचारियों की मांगे हैं वह मांगे पर सहमति नहीं बनने के कारण कर्मचारियों द्वारा साफ शब्दों में कह दिया गया है कि वह जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक वह अपनी हड़ताल खत्म नहीं करेंगे एवं जब पदाधिकारी द्वारा एक बैठक बुलाई गई उस बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष उपस्थित नहीं होने की वजह से कर्मचारियों का गुस्सा और बढ़ गया एवं उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं विधायक प्रतिनिधि से साफ शब्दों में कह दिया कि वह उनसे बात नहीं करना चाहते हैं क्योंकि वह नगर पालिका अध्यक्ष नहीं है जिस पर कुछ पदाधिकारी द्वारा समझाईश देकर वार्ता को आगे बढ़ाया गया किंतु वह वार्ता भी निरर्थक साबित हुई
शिवराज सिंह चौहान का बालाघाट आगमन तक करेगे हड़ताल –
सफाई कर्मचारी कविता मलिक द्वारा बताया गया कि जो बैठक हुई थी उसमें उनके परमानेंट करने को लेकर के कोई शासन स्तर पर आदेश नहीं आया है इस कारण वह उन्हें परमानेंट नहीं कर सकते एवं यह मांग जिला स्तर की नहीं है भोपाल स्तर की मांगे हैं वह यह पूरी नहीं हो सकती तब कर्मचारियों के द्वारा या कहा गया कि वह अपने स्तर पर अपनी मांगों को रखेंगें एवं जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती वह निरंतर हड़ताल पर बने रहेंगे ,5 सितंबर को प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का बालाघाट आगमन हो रहा है वह उन्हें अपनी समस्या उनके समक्ष रखेंगे और वह जो आश्वासन उनके द्वारा दिया जायेगा उसके बाद ही वह अपनी हड़ताल समाप्त करेंगे
जनप्रतिनिधि और परमानेंट कर्मचारियों है सफाई व्यवस्था की बागडोर को संभाले-
उन्होंने शहर में फैली सफाई व्यवस्था में अवस्था को लेकर कहा कि यदि वह हड़ताल पर हैं तो जो जनप्रतिनिधि और परमानेंट कर्मचारियों है वह सफाई व्यवस्था की बागडोर को संभाले एवं शहर को साफ सुथरा बनाएं किंतु देखा या जा रहा है कि उनके हरातलीक कर्मचारियों पर दबाव बनाकर एवं उन्हें नौकरी से पृथक करने की धमकी देकर उनसे सफाई करने के लिए कहा जा रहा है जो कि गलत है
सफाई कर्मियों की क्या औकात है इनकी नौकरी में 2 मिनट में खत्म करवा दूंगा-
25 अगस्त की रात्रि में उनका विवाद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरजीत ठाकुर के साथ विवाद हुआ एवं सुरजीत ठाकुर द्वारा सफाई कर्मचारियों को यह कह दिया गया कि इन सफाई कर्मियों की क्या औकात है इनकी नौकरी में 2 मिनट में खत्म करवा दूंगा जिस पर सफाई कर्मी आक्रोशित हो गए और उनके द्वारा कहा गया कि इस प्रकार से आप कैसे सफाई कर्मियों को बोल सकते हो जबकि आप एक जनप्रतिनिधि हो जबकि देखा जाए तो वह किस हैसियत से उन्हें इस प्रकार से कह रहे हैं जबकि वह ना अध्यक्ष है और ना ही नगर पालिका में कोई पदाधिकारी है, जबकि नगर पालिका में पार्षद महिलाएं हैं अध्यक्ष महिला हैं किंतु उनके पति ही आकर कोई भी बैठक या कार्यों में हस्तक्षेप करते हैं और हर समय पुरुष वर्ग के द्वारा ही कोई भी कार्य बैठक में हस्तक्षेप किया जाता है यदि ऐसा है तो वह भी कह रहे हैं कि उनके बदले यदि उनके पति कम पर आएंगे तो क्या नगर पालिका उनकी हाजिरी भरेगी यदि ऐसा है तो वह भी तैयार हैं उन्होंने आगे यह भी बताया की सुरजीत ठाकुर को वह बहुत मानते थे एवं छोटी-छोटी बातें उनसे शेयर किया करते थे किंतु जिस प्रकार से उनके द्वारा उनके साथ गाली-गलौज किया गया तब से ही उन पर बहुत सफाई कर्मचारियों का गुस्सा है एवं अभी भी वह गुस्सा शांत नहीं हुआ है और उन्होंने जो गाली गलौज की है वह बहुत ही गलत है