केवल बालाघाट नगर ही नहीं बल्कि संपूर्ण जिले में असली ब्रांडेड के नाम पर नकली माल बेचने का कारोबार लंबे समय से चल रहा है। जो अभी जारी है। जहां कुछ ख्याती प्राप्त व्यापारी असली ब्रांडेड के नाम पर ग्राहकों को नकली माल थमाकर,अवैध रूप से धन लाभ अर्जित कर रहे हैं।हालांकि कुछ मामलों में समय-समय पर कुछ प्रोडक्ट्स का खुलासा भी हुआ है लेकिन जिलेभर में अब भी ऐसे कई नकली उत्पाद हैं जिस पर ब्रांडेड कंपनी का लेबल लगाकर उसे ऊंचे दामों में बेचा जा रहा है। जिले में धड़ल्ले से चल रहे असली नकली के इस खेल में अब प्लाईवुड का कारोबार भी जुड़ गया है। जिसकी शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने 200 नग के करीब प्लाईवुड जप्त कर इस पूरे मामले का खुलासा किया है। हालांकि संबंधित प्लाईवुड कंपनी के शिकायतकर्ता और स्थानीय दुकानदार के बीच आपसी रजा मंदी के चलते ब्रांडेड के नाम पर नकली प्लाईवुड बेचने वाले के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया और असली नकली का यहां मामला आपसी रजा मंदी से आपस में ही रफा दफा कर लिया गया।
पुलिस ने दबीश देकर जप्त की करीब 200 नँग प्लाईवुड
असली नकली प्लाईवुड से जुड़ा यह मामला नगर के बोदा रोड स्थित रामजी प्लाईवुड कांच गोदाम का बताया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बोदा रोड स्थित रामजी प्लाईवुड के संचालक द्वारा ब्लैक कोबरा प्लाईवुड कंपनी से प्लाईवुड थोक में मंगाकर उसे थोक व चिल्लर में जिले में सप्लाई किया जाता था। इसी बीच स्थानीय दुकानदार ने कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन करते हुए कहीं से नकली प्लाईवुड मंगाया या इसका निर्माण कर ,उसपर ब्लैक कोबरा का लेबल व सिंबल लगाकर उसे असली बात कर उसकी धड़ल्ले से बिक्री कर रहा था से बेच रहा था। बताया जा रहा है कि ब्लैक कोबरा प्लाइवुड कंपनी के पदाधिकारी को कहीं से इस बात की जानकारी मिली कि बोदा रोड स्थित राम जी प्लाईवुड कांच गोदाम संचालक द्वारा ब्लैक कोबरा के नाम पर नकली प्लाईवुड बेचा जा रहा है।जिसकी जानकारी लगते ही कंपनी के कुछ पदाधिकारी बालाघाट पहुंचे।जहां उन्होंने बोदा रोड स्थित राम जी प्लाईवुड कांच कंपनी पहले तो मामले की जांच की जहां नकली प्लाईवुड बेचे जाने की तस्दीक मिलते ही कंपनी के पदाधिकारी ने मामले की मौखिक शिकायत कोतवाली पुलिस से की। जहां मामले की शिकायत मिलने पर कंपनी पदाधिकारी के साथ कोतवाली पुलिस ने स्थानीय प्लाईवुड विक्रेता की दुकान में दबीश देकर 200 के करीब प्लाईवुड जप्त की। हालांकि जप्त की गई 200 के करीब प्लाईवुड में कुछ प्लाईवुड असली होने की भी बात कही जा रही है। लेकिन जब यह मामला कोतवाली थाने पहुंचा तो कंपनी के पदाधिकारी और स्थानिक दुकानदारों के बीच किन्हीं बिंदुओं पर आपसी सहमति बन गई और कंपनी के पदाधिकारी और स्थानिक दुकानदार ने आपसी में कुछ लिखित में एग्रीमेंट कराकर मामले को रफा दफा कर दिया। जहां कंपनी के पदाधिकारी ने राम जी प्लाईवुड संचालक के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दर्ज नहीं कराई, जहां कंपनी पदाधिकारी और स्थानिक दुकानदार के बीच आपसी सहमति से असली नकली का यहां मामला शुक्रवार देर रात रफा दफा हो गया।
स्थानीय दुकानदार पर पेनल्टी लगाएगी कम्पनी
हालांकि ब्लैक कोबरा प्लाइवुड कंपनी के पदाधिकारियो और बोदा रोड स्थित राम जी प्लाईवुड कांच गोदाम संचालक के बीच किन-किन बिंदुओं पर सहमति बनी और दोनों के बीच लिखित में क्या एग्रीमेंट हुआ। फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन सूत्र बताते हैं कि कंपनी पदाधिकारियो द्वारा इस मामले में स्थानीय दुकानदार पर भारी पेनल्टी लगाने की बात कही जा रही है। बहरहाल इस पूरे मामले में कंपनी पदाधिकारियो से लिखित शिकायत ना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने किसी के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं की। लेकिन यह बात तो तय है कि जिले में असली नकली का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। जहां नकली माल पर ब्रांडेड का ठप्पा लगाकर व्यापारी अवैध रूप से धन लाभ अर्जित कर रहे हैं ।जिसका खामयाजा आम उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रहा है।
उन्होंने आपसी में ही मामला रफा दफा कर लिया शिकायत नहीं दी- गहलोत
इस पूरे मामले को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान कोतवाली थाना प्रभारी कमल सिंह गहलोत ने बताया कि ब्लैक कोबरा कंपनी के कुछ पदाधिकारी बालाघाट आए थे। उन्होंने बोदा रोड स्थित राम जी प्लाईवुड कांच कंपनी में ब्लैक कोबरा प्लाइवुड के नाम से नकली प्लाईवुड बेचे जाने की तस्दीक कर मामले की मौखिक शिकायत कोतवाली में की थी। जिनकी शिकायत पर कोतवाली अमले में मौके पर पहुंचकर 200 के करीब प्लाईवुड जप्त किया है। जिसमें से कुछ असली है कुछ नकली है। लेकिन इस मामले में कंपनी के पदाधिकारियो और स्थानीय दुकान संचालक के बीच आपसी सहमति बन गई और दोनों ने लिखित में कुछ समझोता किया है। इसके बाद कंपनी पदाधिकारियो ने मामले में कार्यवाही करने के लिए लिखित में एफआईआर दर्ज नहीं कराई। जिसके चलते इस मामले में किसी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है।