22वें दिन भी चला Gadar 2 का हथौड़ा, सनी देओल की दहाड़ के आगे फुस्स हुई अक्षय की OMG 2

0

तारा सिंह उर्फ सनी देओल की ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। इसका सैलाब अच्छे-अच्छों को ले डूब रहा है। 11 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने अक्षय कुमार को भी घाट-घाट का पानी पिला दिया है। फिल्म की दहाड़ के आगे कोई टिक नहीं पा रहा है। तभी तो 22 वें दिन भी OMG 2 ‘गदर 2’ का बाल भी बांका नहीं कर पाई है। सनी देओल ने जहां 5.20 करोड़ कमाए। वहीं, अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी 1.1 करोड़ में ही सिमट गए।

अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 और सनी देओल की Gadar 2 अलग-अलग जॉनर की फिल्में हैं। दोनों भले एक दिन रिलीज हुई हैं लेकिन इनकी कमाई में जमीन और आसमान जितना फासला है। अभी तारा सिंह और सकीना को पर्दे पर आए महीनेभर भी नहीं हुआ। इसने तीन हफ्तों में ही 490 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, अक्षय कुमार अभी रेंग-रेंगकर 150 करोड़ भी नहीं कमा सके हैं। जहां 22वें दिन की बात करें तो ‘गदर 2’ ने करीब 494.65 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। वहीं, ‘ओएमजी 2’ ने 144.42 की कुल कमाई की है।

‘दंगल’ के बाद अब ‘पठान’ पर है ‘गदर 2’ की नजर

हालांकि सनी देओल ने बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की ‘दंगल’ और ‘पीके’ के साथ-साथ सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘टाइर जिंदा’ है तो पुरी तरह पछाड़ा है। इतना ही नहीं, प्रभास की ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ को भी औंधे मुंह गिरा दिया है। सबके आंकड़े को चीरती हुई वो टॉप 5 की लिस्ट में शामिल हो गई है, जिसमें ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के साथ-साथ RRR, ‘पठान’ और ‘बाहुबली 2’ शामिल है। वैसे वो दिन दूर नहीं, जब ये शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ आगे निकल जाएगी। कुछेक दिन में ये 500 करोड़ का आंकड़ा तो छू ही लेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here