ग्रामीण थाना अंतर्गत समनापुर रोड ग्राम ठाकुर टोला चौक के पास पिकअप ने मोटरसाइकिल को ठोस मार दी। पिकअप की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार दिलीप पिता चैनलाल वरकड़े 30 वर्ष वार्ड नंबर 10 ठाकुर टोला निवासी घायल हो गया ।जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिलीप खेती किसानी करता है। 2 सितंबर को 2:00 बजे दिलीप मोटरसाइकिल में किराना सामान खरीदने के लिए समनापुर गया था ।समनापुर से सामान खरीदने के बाद दिलीप मोटरसाइकिल में अपने घर ठाकुर टोला लौट रहा था ।तभी ठाकुर टोला चौक में बालाघाट की ओर से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने मोटरसाइकिल को ठोस मार दी। इस दुर्घटना में पिकअप की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार दिलीप घायल हो गया ।जिसे 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किया गया है