बुट्टा ह. में स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

0

नगर मुख्यालय से लगभग १३ किमी. दूर ग्राम पंचायत बुट्टा हजारी स्थित शासकीय एकीकृत माध्यमिक स्कूल से साक्षर भारत अभियान के तहत २ सितंबर को जागरूकता रैली निकालकर लोगों को साक्षर बनने एवं शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत बुट्टा ह. सरपंच चंद्रकिशोर बघेले एवं स्कूल के प्रधानपाठक व शिक्षकों की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर स्कूल परिसर से बच्चों की नारे लगाते हुए रैली निकाली गई और यह रैली ग्राम के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण करते हुए स्कूल पहुंची जहां रैली का समापन किया गया। इस जागरूकता रैली के माध्यम से ग्रामीणजनों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए जो पढ़े-लिखे नही है उन्हे साक्षर बनने प्रेरित किया गया साथ ही साक्षर भारत अभियान के तहत ग्रामों में जो प्रेरक पढ़ाते है उनके पास पहुंचकर पढ़ाई कर साक्षर बनने की अपील की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here