बालाघाट खैरलांजी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम आरंभा में इसी ग्राम की एक नव विवाहिता श्रीमती रोशनी पति कैलाश नगपुरे 22 वर्ष ने शादी के 6 माह बाद ही जहरीली वस्तु का सेवन कर ली ।जिसकी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। यह नव विवाहिता 6 माह की गर्भवती थी जिसके द्वारा किसी पारिवारिक विवाद के चलते जहर खाने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोशनी का मायका खैरलांजी क्षेत्र में आने वाले ग्राम चोर पिंडकेपार का है जिसका विवाह इसी वर्ष 17 फरवरी को कैलाश नगपुरे ग्राम आरम्भा निवासी के साथ सामाजिक रीति रिवाज से हुआ था। शादी के बाद से रोशनी अपने ससुराल आरंभा अपने पति सास ससुर के साथ में रहने लगी थी। रोशनी का पति कैलाश खेती किसानी करता है और वे दो भाई है बड़ा भाई अलग रहता है। रोशनी के 6 माह की गर्भवती होना बताया जा रहा है ।3 सितंबर को रोशनी अपने ससुराल में थी उसके पति सास ससुर खेत चली गए थे 2:00 बजे करीब जब रोशनी का पति कैलाश घर आया तब कैलाश ने रोशनी को घर में सोई हुई देखा जो बेहोशी की हालत में थी उसके मुंह से झाग निकल रही थी कैलाश ने इस संबंध में मोहल्ले पड़ोस और गांव वालों को बताया परिवार के अन्य लोग आने के बाद रोशनी को फोर व्हीलर वाहन से जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किया गया था जहां उपचार के दौरान शाम 6:00 बजे करीब उसकी मौत हो गई। इस नव विवाहिता द्वारा किसी पारिवारिक विवाद के चलते जहरीली वस्तु का सेवन करने की संभावना व्यक्त की जा रही है। जिला अस्पताल पुलिस ने मृतिका रोशनी की लाश जिला अस्पताल के फ्रीजर में सुरक्षित रखवा दिए जिसका पोस्टमार्टम 4 सितंबर को किया जाएगा।