पाक‍िस्‍तान ने बलूच‍िस्‍तान पर कब्‍जा किया, दूर रहे चीन… ड्रैगन को बलूच कमांडर ने दी खुली चेतावनी

0

चाइना-पाकिस्‍तान इकनॉमिक कॉर‍िडोर और नेवल बेस के जरिए बलूचिस्‍तान पर कब्‍जा करने की तैयारी में चीन को बलूच व‍िद्रोहियों ने गंभीर चेतावनी दी है। बलूचिस्‍तान के विद्रोही संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी के एक कमांडर ने वीडियो जारी करके चेतावनी दी है कि चीन और अंतरराष्‍ट्रीय ताकतें बलूचिस्‍तान से दूर रहें। बलूच कमांडर बशीर जैब बलोच ने कहा कि बलूचिस्‍तान एक आजाद मुल्‍क था जिस पर पाकिस्‍तानी सेना ने कब्‍जा किया है। बीएलए के कमांडर ने कहा कि पाकिस्‍तानी सेना बलूचिस्‍तान के प्राकृतिक संसाधनों को बेचकर कर पैसा कमा रही है।

बशीर जैब बलोच ने कहा कि मैं दुनिया के सभी देशों खासकर चीन को यह बताना चाहता हूं क‍ि पाकिस्‍तान के दावे से उलट बलोच एक देश रहा है जिसका इतिहास है। हम दुनिया के इतिहास में एक स्‍वतंत्र और संप्रभु देश हैं। पाकिस्‍तान ने बलूचिस्‍तान पर कब्‍जा किया है। वह बलोच प्राकृतिक संसाधनों को बेचकर पैसा ले रहा है। फिर चाहे वह बलोच समुद्र हो या ग्‍वादर बंदरगार या फिर रेकोदेक की खान हो। पाकिस्‍तान इन सभी प्रॉजेक्‍ट को अंतरराष्‍ट्रीय ताकतों को बेच रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here