शुभमन गिल पर गिरेगी गाज? कोहली का पोजिशन भी बदलेगा, कड़े फैसले लेंगे रोहित और राहुल!

0

भारतीय टीम नेपाल (IND vs NEP) के खिलाफ एशिया कप 2023 में अपना दूसरा मैच खेलने के लिए तैयार है। कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर यह मुकाबला होना है। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फेल रहा था। 66 के स्कोर पर 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर सभी फेल रहे। अब नेपाल के खिलाफ मैच में गिल पर गाज गिर सकती है।

ईशान किशन बनेंगे ओपनर?

भारतीय टीम नेपाल के खिलाफ मुकाबल में ईशान किशन से पारी की शुरुआत करवा सकती है। ऐसे में शुभमन गिल को मध्यक्रम में जाना पड़ सकता है। ईशान ने 5वें नंबर पर और पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन फिफ्टी लगाई थी। उनकी पारी ने ही भारत को मुश्किल से निकाला था। ईशान प्रमुख रूप से सलामी बल्लेबाज ही हैं। अब रोहित के साथ उन्हें ऊपर उतारा जा सकता है। इससे दाएं और बाएं हाथ के कॉम्बिनेशन बनेगा। ऐसा होने पर गेंदबाजों को परेशानी होती है। उन्हें बार-बार अपना लाइन लेंथ बदलना पड़ता है।

अभी भारत के टॉप-4 बल्लेबाज दाएं हाथ के हैं। ऐसे में गेंदबाज लगातार एक लाइन पर गेंदबाजी करता है। बल्लेबाजों पर दबाव बनने में उसे सफलता मिलती है। जब शिखर धवन और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करते थे तब भी दाएं और बाएं हाथ की जोड़ी थी। धवन और रोहित वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे सफल सलामी जोड़ी में शामिल है।

गिल कहां करेंगे बैटिंग

अगर ईशान किशन ओपनर बनाए जाते हैं तो शुभमन गिल तीसरे नंबर पर आ सकते हैं। विराट कोहली को चौथे और श्रेयस अय्यर को 5वें नंबर पर आना पड़ सकता है। एबी डिविलियर्स भी विराट के नंबर-4 पर खेलने की बात कर चुके हैं। कई और पूर्व क्रिकेटर के साथ ही एक्सपर्ट विराट को नंबर-4 पर देखना चाहते हैं। गिल भारत के लिए अंडर-19 में भी नंबर तीन पर खेलते थे। टेस्ट में भी वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना शुरू कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here