शाहरुख खान की ‘जवान’ की रिलीज के लिए अब बस 3 दिन का इंतजार और है। 7 सिंतबर को एटली के डायरेक्शन में बनी यह हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म रिलीज हो रही है। देशभर में ‘किंग खान’ के फैंस पर फिल्म का सुरूर चढ़ा हुआ है। इसी साल रिलीज ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई का नया रिकॉर्ड बनाया था। और अब ऐसा लग रहा है कि ‘जवान’ इन सारे रिकॉर्ड्स की धज्जियां उड़ाने के लिए तैयार है। तीन दिन पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी और आलम यह है कि तीन दिन में ही ओपनिंग डे के लगभग सभी शोज औसतन 70% तक बुक हो चुके हैं। रविवार रात तक ‘जवान’ की 5.77 लाख से अधिक टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। जबकि अभी 3 दिन और बाकी हैं।
‘जवान’ हिंदी के साथ ही तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हो रही है। फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति भी है। जबकि थलपति विजय इसमें कैमियो कर रहे हैं। इस कारण उत्तर भारत के साथ ही साउथ इंडिया में भी फिल्म की भयंकर एडवांस बुकिंग हो रही है। 31 अगस्त को ट्रेलर रिलीज के बाद से फिल्म को लेकर दर्शकों की बेसब्री बढ़ गई है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार रात तक हिंदी, तमिल और तेलुगू में IMAX और 2D वर्जन मिलाकर ओपनिंग डे के लिए 5 लाख 77 हजार 255 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।
‘गदर 2’ के 7.22 लाख टिकटों की हुई थी एडवांस बुकिंग
Shah Rukh Khan की ‘जवान’ देशभर में जन्माष्टमी के दिन रिलीज हो रही है। ऐसे में जहां फिल्म को छुट्टी का फायदा मिलेगा, वहीं गुरुवार को रिलीज के कारण इसे चार दिनों का एक्सटेंडेट वीकेंड भी मिलने वाला है। ‘जवान’ ने तीन दिनों में एडवांस बुकिंग से 16.93 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। शाहरुख की पिछली फिल्म ‘Pathaan’ ने एडवांस बुकिंग में 10.81 लाख टिकट बेचे थे और इससे 32.01 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। जबकि हालिया रिलीज सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘Gadar 2’ ने एडवांस बुकिंग में 7.22 लाख टिकट बेचकर रिलीज से पहले 17.6 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ऐसे में आंकड़े यही बता रहे हैं कि ‘जवान’ एडवांस बुकिंग के मामले में भी इन दोनों फिल्मों को बुरी तरह पछाड़ने वाली है।