बालाघाट ग्रामीण थाना अंतर्गत गोंदिया रोड ग्राम खुरसोड़ी के पास बोलेरो वाहन हाथ ठेला फल फ्रूट का धंधा करने वाले एक व्यक्ति को ठोस मार कर फरार हो गई बोलेरो वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से घायल फल फ्रूट के विक्रेता की मौके पर ही मौत हो गई यह घटना 5 सितंबर की शाम 7:30 बजे करीब हुई जब यह व्यक्ति हाथ ठेला धकेलते हुए बालाघाट की ओर आ रहा था ।
बताया गया कि यह व्यक्ति ग्राम कोसमी निवासी है जो हाथ ठेले में फल फ्रूट रखकर गांव-गांव बिक्री करता था 5 सितंबर की शाम 7:30 बजे करीब गोंदिया रोड पर स्थित ग्राम खुरसोडी के पास यह व्यक्ति अपने फल फ्रूट का हाथ ठेला धकेलते हुए बालाघाट की ओर आ रहा था तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो हाथ ठेला को ठोस मारकर फरार हो गई बोलेरो की जबरदस्त ठोकर से यह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे वहां से जिला अस्पताल लाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी मृतक व्यक्ति ग्राम कोसमी निवासी बताया गया है समाचार लिखे जाने तक इस व्यक्ति के परिजन जिला अस्पताल नहीं पहुंच पाए थे। रात्रि 8:00 बजे करीब इस व्यक्ति की खून से सनी लाश जिला अस्पताल के स्टेचर में रखी पाई गई। जिसके परिचय नहीं पहुंच पाए थे और मौके पर इस व्यक्ति की पहचान भी नहीं हो पाई थी।
ग्रामीण थाना प्रभारी कमल सिंह गहलोत ने दूरभाष पर पद्मेश न्यूज़ को बताएं कि शाम 7:30 बजे यह घटना गोंदिया रोड पर स्थित ग्राम खुरसोड़ी के पास हुई है। वाहन की ठोकर से यह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया है यह व्यक्ति कोई कोसमी निवासी बताया गया है। जो फल फ्रूट का धंधा करता था और वह हाथ ठेला लेकर खुरसोड़ी तरफ से बालाघाट की ओर आ रहा था तभी वाहन ने पिछे से हाथ ठेले को ठोस मार दी।