मजदूरी के भुगतान के लिए दर-दर भटक रहे नल जल परियोजना के कर्मचारी

0

कार्यालय लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड बालाघाट के अंतर्गत आने वाले उपखंड लालबर्रा में कार्यरत करीब 45 से 50 कर्मचारियों को पिछले चार माह से मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। जिसके चलते जहां एक ओर उन्हें आर्थिक व मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तो वहीं दूसरी ओर वे 5 से 10% ब्याज पर रकम उठाकर या घर के जेवर गिरवी रखकर अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए मजबूर हैं ।लालबर्रा उपखंड के करीब 102 गांवो में घर-घर पानी सप्लाई करने की जिम्मेदारी उठाने वाले इन कर्मचारियों ने ,मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में एक ज्ञापन सौपकर वर्षों से लंबित अपनी विभिन्न मांगों को पूरा किए जाने की गुहार लगाई है। जहां उन्होंने मजदूरी का भुगतान हाथ में ना करते हुए बैंक अकाउंट के माध्यम से मजदूरी का भुगतान करने, बीमा, पीएफ और एनपीएस कटौती का लाभ देने, सहित वर्षों से लंबित अपनी विभिन्न सूत्रीय मांगों को पूरा किए जाने की गुहार लगाई। वहीं उन्होंने अप्रैल माह से अब तक का भुगतान ना मिलने की जानकारी देते हुए अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देकर 04 माह से लंबित भुगतान यथाशीघ्र किए जाने की मांग की है। उक्त मांग को लेकर सौंपे गए इस ज्ञापन में कर्मचारियों ने बताया कि समय पर भुगतान ना मिलने से उन्हें परिवार के भरण पोषण करने, बच्चों की पढ़ाई, सहित प्रतिदिन वाहन खर्च व अन्य दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं। जहां भुगतान को लेकर शिकायत करने पर अधिकारियों द्वारा कम से बंद करने की धमकियां दी जाती है। मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे इन कर्मचारियों ने अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए इन मांगों को पूरा करने के लिए प्रशासन को 7 दोनों का अल्टीमेटम दिया है। जहां उन्होंने 7 दिनों के भीतर मांग पूरी ना होने पर उन्होंने संपूर्ण लालबर्रा क्षेत्र के 102 गांवो की पानी सप्लाई बंद कर, भूख हड़ताल किए जाने की चेतावनी दी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here