राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur, Rajasthan) में बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। गुजरात के भावनगर से मथुरा-वृंदावन दर्शन को जा रही यात्री बस को एक ट्रेलर ने पीछे से टक्कर (Bus Accident) मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस में सवार 11 लोगों की मौके पर मौत हो गई। 12 अन्य बुरी तरह जख्मी हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
समाचार एजेंसी ANI ने भरतपुर के एसपी मृदुल कछावा के हवाले से घटना की पुष्टि की है। बस में कुल 57 यात्री सवार थे। हादसा जयपुर-आगरा हाईवे पर हुआ।