सियासी गलियारे में इंडिया बनाम भारत का विवाद लगातार तेज हो रहा है। नाम पर बढ़ते इस विवाद के बीच बड़ी लॉजिस्टिक कंपनी ब्लू डार्ट ने बड़ा ऐलान कर दिया है। ब्लूडार्ट ने अपना नाम बदल दिया है। ब्लूडार्ट का नाम बदलकर अब भारत प्लस (Bharat Plus) कर दिया है। कंपनी ने अपनी प्रीमियम सेवा डार्ट प्लस का नाम बदलकर भारत प्लस कर दिया है।









































