बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं आमिर खान के बेटे जुनैद, साउथ की इस फेमस एक्ट्रेस संग करेंगे रोमांस

0

इस साल कई स्टार किड्स अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। ये स्टार किड्स इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर जैसे कई स्टार्स ऑनस्क्रीन देखने को मिलने वाले हैं। वहीं, अब एक और नाम सामने आ रहा है। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद खान जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में अपना डेब्यू करने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आमिर के बेटे अपना डेब्यू करने के साथ-साथ साउथ की बड़ी एक्ट्रेस संग रोमांस भी करते दिखाई देंगे। किसी बड़ी एक्ट्रेस के साथ बॉलीवुड डेब्यू करना, आमिर के बेटे के लिए किस्मत चमकने जैसा है।

साई पल्लवी के साथ बॉलीवुड डेब्यू

मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, जुनैद खान अपना एक्टिंग डेब्यू साउथ की बेहतरीन एक्ट्रेस साई पल्लवी के साथ करने वाले हैं। जुनैद को साई पल्लवी के अपोजिट फिल्म मिली है। इस फिल्म पर उन्होंने काम करना भी शुरू कर दिया है। दरअसल, जुनैद की अपकमिंग फिल्म की तैयारी शुरू हो चुकी है। यशराज की फिल्म से वे अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन सुनील पांडे कर रहे हैं, जो कि एक लव स्टोरी होने वाली है। बता दें कि आमिर खान के बेटे जुनैद ने अमेरिका में दो साल थिएटर किया है। आमिर पहले भी अपने बेटे के डेब्यू की बात कर चुके हैं।

फिल्म मेकिंग में दिलचस्पी रखते हैं जुनैद

आमिर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके बेटे इंडस्ट्री में आना चाहते हैं या फिर नहीं, ये उन्हीं पर निर्भर है। मैं उनके लिए कोई भी फैसला नहीं लेना चाहता हूं। वे क्रिएटिव फील्ड और फिल्म मेकिंग में इंटरेस्ट है, जिसके कारण उन्होंने थिएटर की पढ़ाई की है। उन्हें फिल्मों से ज्यादा थिएटर में दिलचस्पी है। बता दें कि जुनैद पहले भी डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘पीके’ में असिस्टेंट के तौर पर काम कर चुके हैं। साथ ही पृथ्वी थिएटर में भी जुनैद एक नाटक में काम कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here