वारासिवनी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कोचेवाही की छोटी कोचेवाही स्थित तालाब में 45 वर्षीय दशाराम चौरागड़े के डूबने के संदेह पर एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम के द्वारा दूसरे दिन तालाब से शव बरामद कर सफलता अर्जित की गई। जिसमें पुलिस के द्वारा आवश्यक पंचनामा कार्यवाही कर शव का पोस्टमार्टम करा कर मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटी कोचेवाही निवासी 45 वर्षीय दशाराम पिता गड़बड़या चौरागड़े शराब पीने का आदी था। जो 15 सितंबर को घर में स्नान करने के लिए खेत जाने की बात कहते हुए घर से निकला था तब से वह लापता था। ग्राम के लोगो ने उसे ग्राम के तालाब में स्नान करते देखा था जिसकी जानकारी उन्होंने मृतक के परिजनों को दी गई तो परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने देखा तो वहां पर दशाराम चौरागड़े नहीं था। जिसकी आसपास और रिश्तेदारी में पताशाजी की गई परंतु कहीं भी पता न चलने पर वारासिवनी थाने में आकर घटना की जानकारी दी गई जिस पर पुलिस के द्वारा गुम इंसान दर्ज पर पताशाजी प्रारंभ की गई। इसमें तालाब का निरीक्षण करने के उपरांत एसडीआरएफ बालाघाट की रेस्क्यू टीम को बुलाकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जिसमें एसडीआरएफ की टीम के द्वारा पूरे तालाब में पता किया गया परंतु अंधेरा हो जाने के कारण सर्चिंग बंद कर दूसरे दिन सुबह 9 बजे से तालाब में सर्च प्रारंभ किया गया जिसमें कड़ी मशकत के बाद दशाराम चौरागड़े का शव तालाब में प्राप्त हुआ। जिसमें पुलिस के द्वारा आवश्यक पंचनामा कार्यवाही पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया वहीं मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
कोचेवाही सरपंच मंजय सोनेकर ने बताया कि हमारे ग्राम का एक व्यक्ति गुम हो गया था जो दोपहर 1 बजे घर से कहीं चला गया था। फिर उसकी जानकारी किसी ने बताई थी कि वह तालाब में था परंतु हर जगह पता करने पर नहीं मिला तो पुलिस को सूचना देकर बालाघाट की टीम और वारासिवनी पुलिस के द्वारा सर्च किया गया। परंतु शाम तक कुछ नहीं पता चला फिर आज सुबह गांव के मछुआरे और पुलिस टीम के द्वारा सर्च किया गया जिसमें शव प्राप्त हुआ। जो छोटी कोचवाही निवासी दशाराम चौरागड़े का था अब इसमें यह नहीं पता कि वह कैसे तालाब में गया अब उसका पैर स्लिप हुआ या क्या हुआ जिसमें पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है।
सहायक उपनिरीक्षक महल सिंह धुर्वे ने बताया कि 15 सितंबर को छोटे कोचेवाही में सूचना मिली थी कि ग्राम का 45 वर्षीय दशाराम चौरागढे घर से स्नान के लिए खेत जाने बात कर निकाला था परंतु उसका कहीं पता नहीं है। ग्राम के तालाब में डूबने का संदेश किया गया था जिस पर बालाघाट की रेस्क्यू टीम के द्वारा सर्च ऑपरेशन चला कर तालाब में पता किया गया। जिसमें पहले दिन पता नहीं चला फिर 16 सितंबर की सुबह 9 बजे से सर्च किया गया तो पानी के अंदर शव मिला। जिसे बाहर निकाल कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है और कैसे क्या हुआ यह जांच का विषय है।










































