तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के पुत्र एंव तमिलनाडु के शिक्षामंत्री उदयानिधि द्वारा हाल ही में सनातन धर्म को लेकर दिये गये बयान के बाद पूरे देश से अलग अलग प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है।जहां देश की कुछ जानी- मानी हस्तियां उनके इस बयान के समर्थन में है। तो वही दूसरी। ओर उनके इस बयान पर केन्द्र सरकार और सनातनी उनके खिलाफ में खड़े हो गये है। मंत्री उदयानिधि के बयान से सनातन धर्मावलंबियों की आस्था पर किये गये आघात के विरोध में सनातन सभा अध्यक्ष पं. महेश खजांची एवं महामंत्री अभय सेठिया के नेतृत्व में शनिवार को गायत्री मंदिर हाल में सनातन महासभा की बैठक का आयोजन किया गया।जहां वक्ताओं ने इस मुद्दे पर अपनने-अपने विचार रखते हुए इसे एक सोची समझी साजिश के साथ साथ इसे सनातन धर्म के खिलाफ एक बड़ा षड्यंत्र बताया है। जिन्होंने उनके इस बयान के खिलाफ 20 सितंबर को काली पुतली चौक स्थित श्री हनुमान मंदिर से सनातनियों की एक रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौपकर कर विरोध करने और उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग किए जाने की बात कही है।आपको बताए कि तमिलनाडु के शिक्षामंत्री के बाद उदयनिधि, मंत्री पोनमुडी, डी. राजा ,स्वामीप्रसाद मौर्य, और साउथ फ़िल्म मेकर प्रकाश सहित अन्य ने उदयनिधि द्वारा सनातन धर्म के खिलाफ दिए गए बयान का समर्थन किया है। जिसके चलते सनातन सभा द्वारा उदयनिधि के बयान का समर्थन करने वाली हस्तियों के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग की है।










































