बंदर के आतंक से नगर ही नही ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी खासा परेशान हो रहे है। बंदरो का इतना आतंक है कि यह दुर्घटना का कारण तक बन रहे है। जिसका उदाहरण २८ अक्टूबर को तब देखा गया है जब २४ वर्षीय युवक सुमित बोरकर येरवाघाट निवासी सालेबर्डी अपनी मोटर साईकिल के जाने के दौरान अचानक सडक़ पर बंदर आने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमित बोरकर येरवाघाट का निवासी है जो किसी कार्य से सालेबर्डी ग्राम अपनी मोटर साईकिल हिरो होंडा से जा रहा था। तभी अचानक एक बंदर रास्ता क्रास करते समय उसकी मोटर साईकिल से टकराते हुये बचा मगर उक्त बंदर पुन: वापस लौट और मोटर साईकिल से टकरा गया जिससे उसकी मोटर साईकिल स्लीप हो गई और वो बेहोश हो गया। इस संबंध मे पद्मेश को जानकारी देते हुये सुजित बोरकर ने बताया कि यह घटना २८ अक्टूबर की दोपहर की है। जब सुमित किसी कार्य से सालेबर्डी जा रहा था। अचानक सडक़ पर बंदर सडक़ क्रास कर रहा था जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। जिसमे सुमित के होठ व २ दांत टूट गये है। पहले इन्हे मेरे चाचा ने घर लेकर आया जहां इसका प्राथमिक उपचार किया गया उसके बाद हम लोग सीधे वारासिवनी सिविल अस्पताल उपचार के लिये आये है। फिलहाल सुमित की हालत ठीक है मगर मोटर साईकिल के स्लीप होने से उसे अंदरूनी चोट भी आयी है।










































