मेहंदीवाड़ा से झालीवाड़ा एप्रोच मार्ग कच्चे होने की दशा मे परेशानी का सबब बन गया है। इस मार्ग पर झालीवाड़ा से लेकर बकेरा, अंसेरा, उमरवाड़ा व बघोली सहित अन्य ग्राम के ग्रामीण प्रतिदिन सफर करते है। यह मार्ग दो ग्राम पंचायत की सीमा को जोड़ता है जिसमे एक झालीवाड़ा व मेहंदीवाड़ा शामिल है। मगर बरसात हो या किसी भी समय पानी का दौर मार्ग पर इतना कीचड़ हो जाता है कि मार्ग पर चलना दुश्वर है। ऐसे में मार्ग निर्माण की दोनो ही ग्राम के लोग कर रहे है।
यह मार्ग वारासिवनी जाने के लिये शार्टकट है – शेखर जैतवार
इस संबंध में ग्रामीण शेखर जैतवार ने बताया कि हम लोगो को झालीवाड़ा से मेहंदीवाड़ा होते हुये वारासिवनी के लिये यह मार्ग काफी शार्टकट पड़ता है। बरसात के दिन हो कोई भी मौसम अगर पानी गिर गया तो मार्ग पर काफी कीचड़ हो जाता है। हम चाहते है कि इस मार्ग का निर्माण कार्य होना चाहिये ताकि आवागमन सुलभता के साथ हो सके।
बरसात के समय दलदल मे तब्दील हो जाता है मार्ग – डिलेश भगत
इसी तरह ग्रामीण डिलेश भगत ने पद्मेश को बताया कि बरसात के समय यह पूरा मार्ग दलदल में तब्दील हो जाता है। वर्तमान समय सूखा दिन का है इसलिये आवागमन हो पा रहा है। मार्ग पर जगह जगह जगह गड्डे हो गये है यह मार्ग हमे वारासिवनी जाने के लिये शार्ट पड़ता है इसलिये हम लोग इसी मार्ग से आना जाना करते है। हम चाहते है कि मार्ग का निर्माण किया जाये ताकि लोगो को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
इनका कहना है ।
इस संबंध में जब झालीवाड़ा सरपंच श्रीमती अनुसुईया अशोक शरणागत से चर्चा की गई तो उन्होने अनौपचारिक चर्चा में बताया कि हमने हमारे ग्राम की सीमा तक मुरूम व गिट्टी की चिल्ली डलवा दी है। ताकि लोगो को किसी प्रकार की कोई आवागमन मे तकलीफ न हो। वही जो मेहंदीवाड़ा की सीमा है उस पर क्या कार्य हुआबाईट है इस बारे में वे कुछ नही बोलेंगी।