मॉयल के कर्मचारियों के बीच आपसी सामंज्स, स्वास्थ्य प्रति जागरूक और उनकी प्रतिभा को सामने लाने के मकसद से मॉयल नगरी भरवेली में मॉयल लिमिटेड के द्वारा तीन दिवसीय अंतर खान कबड्डी एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका समापन शुक्रवार को किया गया। आपको बता दे कि इस प्रतियोगिता में महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के मॉयल को शामिल किया गया था जिसमें महाराष्ट्र से 5 मॉयल और मध्य प्रदेश की 4 मॉयल को शामिल किया गया था। इसका आयोजन भरवेली में किया गया जिसमें कबड्डी प्रतियोगिता में बालाघाट की टीम तो वॉलीबॉल प्रतियोगिता में तिरोड़ी की टीम विजेता रही जिन्हें पुरस्कृत किया गया।
वही इस अवसर पर राम अवतार देवांगन महामंत्री मॉयल कामगार संगठन, खान प्रबंधक मयंक जैन, विद्युत प्रमुख गौरव बैसाखी, रितेश माने मॉयल कामगार संगठन केंद्रीय पदाधिकारी बालाघाट, खान अध्यक्ष वेद प्रकाश विद्वान, उकवा मॉयल से राजेश खोबरागड़े, बालाघाट से जितेंद्र धावडे, उकवा मॉयल खान सचिव श्री तांडी, दिनेश कुमार गेडाम प्रतियोगिता संचालक सहित अन्य पदाधिकारी मंचासीन रहे।
वही तीन दिवसीय अंतर खान कबड्डी व वालीबाल प्रतियोगिता में उकवा, बालाघाट भरवेली, तिरोड़ी, डोंगरी, चिखला, मंसर, गुड़गांव नागपुर आदि मॉयल की टीमों ने हिस्सा लिया। एमकेएस यूनियन प्रेसिडेंट वेद प्रकाश दीवान बताया कि भरवेली दुर्गा मैदान में अंतर खान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें 10 मॉयल के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है।जिसमें कबड्डी प्रतियोगिता में तिरोड़ी व बालाघाट मॉयल की टीम के बीच खिताबी मुकाबला देखने को मिला जिसमें बालाघाट मॉयल की टीम विजेता रही। वहीं वॉलीबॉल प्रतियोगिता में तिरोड़ी व मंसर की टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें मंसर की टीम को पराजित करते हुए तिरोड़ी की टीम विजेता बनी। जिन्हें नगद राशि ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया है।