सोनिया, राहुल, प्रियंका अयोध्या गए हों तो फोटो दिखाएं, जयभान सिंह पवैया ने कहा

0

कांग्रेस इस समय हताशा और निराशा से भरी हुई है और अपने अस्तित्व को लेकर चिंतित है। देश की जनता आतंकवादियों के खिलाफ खड़ी है और और कांग्रेस नेता हमास आतंकवादियों के समर्थन में हैं। हताशा में डूबी कांग्रेस मध्यप्रदेश में हिन्दू विरोधी तुष्टीकरण की नीति पर आमदा हो गई है। इस समय कांग्रेस के नेता चुनावी हिंदू बनकर मंदिर-मंदिर भटक रहे हैं, क्योंकि जो श्रीराम मंदिर का विरोध करते थे, जिन्होंने श्रीराम के अस्तित्व को ही नकार दिया था और श्रीराम मंदिर के निर्माण के विरोध में खड़े थे। जनता इनकी असलियत जान गई है और चुनाव में इन्हें सबक सिखाएगी। यह बात भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री एवं महाराष्ट्र के सहप्रभारी जयभान सिंह पवैया ने शुक्रवार को संभागीय मीडिया सेंटर में मीडिया से चर्चा करते हुए कही।

जयभान सिंह पवैया ने कहा कि मध्यप्रदेश में विकास और गरीब कल्याण के मुद्दों पर कांग्रेस पिछड़ चुकी है। उसके पास इन मुद्दों के निराकरण का कोई रोडमैप नहीं है, इसलिए कांग्रेस चुनाव से पहले हनुमान चालीसा और रामकथा पढ़कर वे मंदिर-मंदिर भटक रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब श्रीराम मंदिर की नींव रखी जा रही थी और श्रीराम मंदिर के निर्माण के पक्ष में पोस्टर लगे थे, उन पोस्टरों को लेकर यही कांग्रेसी अभी चुनाव आयोग के शरण में पहुंचे थे और आज भाजपा पर लाक्षन लगाते हैं।

पवैया ने कहा कि कांग्रेसी तो आधुनिक कालनेमी हैं, मैं इन कांग्रेसियों से पूछना चाहता हूं कि जब मंदिर की नींव रखी जा रही थी उस समय यह कांग्रेसी साथ क्यों नहीं खड़े थे, क्या यह चुनाव से पहले कभी आयोध्या गए थे। अगर यह गए थे तो रामलला के दर्शन करते हुए एक फोटो ही दिखा दें, मैं चुनौती देता हूं कि यह सिर्फ चुनाव के लिए स्वयं को रामभक्त होने का दावा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 1992 से लेकर आज तक कांग्रेस की सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मप्र कांग्रेस के नेता कमलनाथ अगर आज तक अयोध्या गए हो तो फोटो जारी करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here