म्यांमार में जारी गोलीबारी के बीच भारतीय सीमा में दाखिल हुए दो हजार लोग

0

म्यांमार के चिन राज्य में जारी एयर स्ट्राइक और जबरदस्त गोलीबारी के चलते वहां के लोग भागकर भारतीय सीमा में दाखिल हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में करीब 2000 लोग मिजोरम पहुंचे हैं।

दरअसल, इन दिनों म्यांमार की सत्तारूढ़ जुंटा समर्थित सेना और मिलिशिया समूह पीपुल्स डिफेंस फोर्स के बीच गोलीबारी चल रही है। पीपुल्स डिफेंस फोर्स ने चिन राज्य में खावमावी और रिहखावदार में दो सैन्य ठिकानों पर हमला कर उन पर कब्जा कर लिया है।

समाचार एजेंसी एएनआइ ने चम्फाई जिले के डिप्टी कमिश्नर जेम्स लालरिंचन के हवाले से बताया कि हवाई हमलों के बीच 2 हजार से अधिक लोग मिजोरम के चम्फाई जिले में पहुंच गए हैं। जहां उनका इलाज करवाया जा रहा है।

मिजोरम में 31 हजार से ज्यादा म्यांमार के नागरिक

बता दे कि फिलहाल म्यांमार के करीब 30 हजार से अधिक नागरिक मिजोरम के अलग-अलग हिस्सों में रह रहे हैं। इनमें से सर्वाधिक लोग शरणार्थी शिविरों में रह रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here