5 में से 3 राज्यों में सरकार बनने पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न

0

भले ही बालाघाट जिले में भारतीय जनता पार्टी 6 सीटों में से महज 2 सीट ही जीत पाई हो, लेकिन केवल मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार बनाने में कामयाब हुई है। जहां पांच राज्यों में संपन्न हुए इस चुनाव में तीन राज्यों में सरकार बनने पर जिला भाजपा कार्यालय में रविवार की देर शाम जश्न का माहौल देखा गया। जहां तीन राज्यों में सरकार बनने की खुशी में भाजपाइयों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर, जीत की बधाई दी। तो वही पार्टी कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी करते हुए पटाखे फोड़कर जश्न मनाया गया। वहीं उपस्थित भाजपाई, ढोल नगाड़े की थाप पर थिरकते हुए नजर आए ।
बीजेपी कार्यालय के बाहर जश्न के माहौल को लेकर की गई चर्चा के दौरान ज़िला भाजपा पूर्व अध्यक्ष रमेश रंगलानी और वरिष्ठ पदाधिकारी अभय सेठिया ने अपने विचार रखते हुए इसे एक बड़ी जीत बताया है। जिन्होंने पांच राज्यों में से तीन राज्यों में मिली इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए, आगामी समय में होने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर केंद्र में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया। हालांकि स्थानीय नेता एंव कैबिनेट मंत्री गौरी शंकर बिसेन ,आयुष मंत्री रामकिशोर नानो कावरे और अन्य प्रत्याशियों की करारी हार होने पर वे ज्यादा कुछ नहीं कह सके ।लेकिन उन्होंने जल्द ही समीक्षा बैठक का आयोजन कर इस हार का पता लगाने की बात कही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here